जोड़ों में दर्द उठने पर अंधेरे में दवा की जगह खाया जहर, महिला को उल्टियां होने पर चौंके परिजन
मिसरोद क्षेत्र में गठियावात से पीड़ित 56 वर्षीय सरजू पाटीदार ने आधी रात में दर्द से बचने के लिए दवाई की जगह गलती से चूहामार खा लिया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी। इलाज के बावजूद दो दिन बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी...