0

Tata Steel Chess Tournament: डी गुकेश खिताब के करीब, प्रज्ञाननंदा-अब्दुसात्तोरोव ने खेला ड्रॉ

Tata Steel Chess Tournament: डी गुकेश खिताब के करीब, प्रज्ञाननंदा-अब्दुसात्तोरोव ने खेला ड्रॉ

Last Updated:

टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के सातवें दौर में विश्व चैंपियनशिप में गुकेश ने सहयोगी रहे पी हरिकृष्णा को हराकर संयुक्त बढ़त हासिल की. प्रज्ञाननंदा ने वैन फॉरेस्ट के साथ ड्रॉ खेला.

डी गुकेश खिताब के करीब.

नई दिल्ली. विश्व चैंपियन डी गुकेश ने खेले जा रहे टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के सातवें दौर में विश्व चैंपियनशिप में अपने सहयोगी रहे पी हरिकृष्णा को हराकर संयुक्त बढ़त हासिल की. यह इस प्रतियोगिता में गुकेश की तीसरी जीत थी जिससे वह यहां अपना पहला खिताब जीतने के प्रबल दावेदार बन गए हैं.

वह अब भारत के अपने साथी आर प्रज्ञाननंदा और उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं. इन तीनों खिलाड़ियों के पांच पांच अंक है. प्रज्ञाननंदा ने जोर्डन वैन फॉरेस्ट के साथ, जबकि अब्दुसात्तोरोव ने नीदरलैंड के अनीश गिरी के साथ ड्रॉ खेला.

भारत के एक अन्य खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा. उन्हें स्थानीय खिलाड़ी मैक्स वार्मरडैम से हार का सामना करना पड़ा. यह उनकी चौथी हार है. एरिगैसी ने इस प्रतियोगिता में अमेरिका के फैबियानो कारूआना के बाद दूसरे वरीय खिलाड़ी के रूप में शुरुआत की थी लेकिन लगातार निराशाजनक प्रदर्शन से उन्होंने लगभग 28 रेटिंग अंक खो दिए हैं और लाइव रेटिंग में छठे स्थान पर खिसक गए हैं.

प्रतियोगिता में भाग ले रहे एक अन्य भारतीय खिलाड़ी लियोन ल्यूक मेंडोंका ने चीन के गत चैंपियन वेई यी को ड्रॉ पर रोका. चैलेंजर्स वर्ग में आर वैशाली ने नीदरलैंड के बेंजामिन बोक के साथ ड्रॉ खेला लेकिन दिव्या देशमुख चीन की मियाओई लू से हार गईं.

homesports

डी गुकेश खिताब के करीब, प्रज्ञाननंदा-अब्दुसात्तोरोव ने खेला ड्रॉ

[full content]

Source link
#Tata #Steel #Chess #Tournament #ड #गकश #खतब #क #करब #परजञननदअबदसततरव #न #खल #डर