0

Tennis: विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी ने नोवाक जोकोविच को हराया, जीता शंघाई मास्टर्स

नई दिल्ली. विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जैनिक सिनर (Jannik Sinner) ने रविवार 13 अक्टूबर को 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच को 7-6 (7/4), 6-3 से हराकर शंघाई मास्टर्स जीत लिया. दूसरे सेट के चौथे गेम में सिनर ने एक ब्रेक लिया और सर्ब को 1 घंटे 37 मिनट में हरा दिया और जोकोविच को अपने करियर का 100वां एकल खिताब जीतने से रोका.

टाईब्रेक में सिनर ने जल्दी ही नियंत्रण हासिल कर लिया और पहले पॉइंट पर जोकोविच की सर्विस तोड़कर 5-1 की बढ़त बना ली. सर्ब ने खुद को संभाला लेकिन फिर वॉली लगाकर 6-3 पर सेट पॉइंट हासिल किया. सिनर शुरुआत में गोल करने में विफल रहे लेकिन सर्विस के पीछे दूसरी बार भी चूके नहीं.

Sanju Samson 5 Sixes Video: युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके संजू सैमसन, 1 ओवर में जड़े लगातार 5 छक्के



Source link
#Tennis #वशव #क #नबर #खलड #न #नवक #जकवच #क #हरय #जत #शघई #मसटरस
[source_link