0

Thar Roxx लेने की खुशी में युवक ने की दनादन फायरिंग, Instagram पर Video देख भड़क गई जनता

मध्य प्रदेश में थार ROXX खरीदने के बाद एक व्यक्ति ने खुशी में हवा में गोली चला दी, जिसका वीडियो वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की आलोचना कर रहे हैं और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Wed, 20 Nov 2024 11:09:45 PM (IST)

Updated Date: Wed, 20 Nov 2024 11:16:22 PM (IST)

मध्य प्रदेश में थार ROXX खरीदने के बाद हर्ष फायरिंग।

HighLights

  1. MP के शाजापुर में थार रॉक्स शो रूम का वीडियो Viral
  2. वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा
  3. यूजर्स पुलिस से शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

नईदुनिया प्रतिनिधि, शाजापुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक थार गाड़ी लेने की खुशी में हवाई फायर करता दिख रहा है। नईदुनिया ने वायरल वीडियो के बारे में पड़ताल की तो पता चला की वीडियो शाजापुर जिले के शुजालपुर स्थित महिंद्रा शोरुम का है। वीडियो दो 18 नवंबर का है, यहां से थार गाड़ी खरीदने के बाद युवक ने शोरुम से बाहर निकलते वक्त हवाई फायर किया।

वायरल वीडियो को लेकर सोशल पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं। अधिकांश लोग युवक द्वारा किए गए हवाई फायर को गलत बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह से हवाई फायर करना गलत है। इससे दहशत का माहाैल बनता है।

naidunia_image

शो रूम संचालक ने की वीडियो की पुष्टि

शाजापुर जिले के जिस शोरूम के बाहर का यह वीडियो बताया जा रहा है, उसके संचालक का कहना है कि वह शुजालपुर से बाहर हैं, गत दिनों शोरुम से एक थार गाड़ी की डिलेवरी हुई थी। सारी प्रक्रिया और वाहन की पूजन होने के बाद शोरुम से बाहर निकालते वक्त युवक द्वारा फायरिंग किए जाने की जानकारी मिली है।

उस समय शोरुम पर माैजूद स्टाफ से मैंने जानकारी ली। स्टाफ का कहना है कि युवक ने अचानक हवाई फायरिंग कर दी थी। ग्राहक के नाम आदि की जानकारी दस्तावेज देखकर बता सकेंगे।

जांच में जुटी पुलिस

वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने पुलिस से युवक पर कार्रवाई की मांग की है। वीडियो पर कमेंट करने वाले लोगों ने कहा कि ऐसे दिखावों से और लोग प्रेरित हो सकते हैं।

naidunia_image

वायरल वीडियो पर शाजापुर एसडीओपी पिंटू बघेल ने बताया कि सोशल मीडिया पर थार गाड़ी में सवार युवक द्वारा फायरिंग किए जाने का वीडियो वायर होने की जानकारी लगी है। मामले की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाय जा रहा है कि जिस गन से फायरिंग हुई वह लायसेंसी है या अवैध थी। लायसेंस होने पर उसे निरस्त किया जाएगा और अवैध हुई तो कड़ी कार्रवाई होगी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fshajapur-in-joy-of-buying-thar-roxx-youth-fired-shotgun-public-got-angry-after-seeing-video-on-instagram-8360857
#Thar #Roxx #लन #क #खश #म #यवक #न #क #दनदन #फयरग #Instagram #पर #Video #दख #भडक #गई #जनत