रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को 10 जनवरी को ओटीटी पर लाया जाएगा। यह जी5 (Zee5) पर स्ट्रीम की जा सकेगी। विक्रांत मैसी के अलावा फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धी नजर आएंगी। 15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म का बजट करीब 50 करोड़ रुपये था। फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई 31 करोड़ रुपये कही जाती है, जो इसे फ्लॉप फिल्म की कैटिगरी में रखती है। हालांकि ओटीटी समेत दूसरे राइट्स बेचकर इसने अपनी लागत निकाल ली होगी।
बालाजी मोशन पिक्चर्स के प्रोडक्शन में बनी फिल्म भले ही सिनेमाघरों में सफल ना हुई हो, पर इसने सुर्खियां खूब बटोरीं। पीएम मोदी ने फिल्म पर एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा था, ‘बहुत बढ़िया कहा। यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी ऐसे तरीके से जिससे आम लोग इसे देख सकें। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं!’
फिल्म रिलीज होने के बाद विक्रांत ने एक्टिंग से ब्रेक लेने की बात कही थी। ज्यादातर लोगों को लगा कि वह अभिनय छोड़ रहे हैं। हालांकि विक्रांत ने क्लीयर किया कि वह एक्टिंग नहीं छोड़ रहे और फिल्मों में काम करते रहेंगे। अगर आप साबरमती रिपोर्ट को जी5 पर देखना चाहते हैं तो उसके लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Sabarmati #Report #OTT #Release #इस #ओटट #पर #रलज #हग #गधर #टरन #अगनकड #पर #बन #फलम
2024-12-30 12:04:08
[source_url_encoded