0

TikTok की भारत में होगी वापसी, भारतीय कंपनी से साझेदारी की फिराक में ByteDance

चीनी वीडियो शेयरिंग ऐप TikTok भारत में लंबे समय से बैन है। इसके ऐप के अलावा, भारत सरकार ने कई अन्य चीनी ऐप्स जून 2020 में बैन लगाया था। अब, लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में लोकप्रिय ऐप की मूल कंपनी ByteDance भारत में वापस एंट्री मारने की तैयारी कर रही है। भारत में अपनी वापसी के लिए कंपनी कथित तौर पर भरतीय मूल के रियल एस्टेट दिग्गज Hiranandani Group के साथ साझेदारी करने की प्लानिंग कर रही है। यह मानना गलत नहीं होगा कि ByteDance यह कदम सरकार की निगरानी से खुद को ज्यादा से ज्यादा बाहर रखने के लिए उठा रही होगी।

Economic Times की रिपोर्ट कहती है कि ByteDance भारत में Hiranandani Group के साथ साझेदारी के जरिए दोबारा एंट्री मारने की कोशिश कर रही है। जैसा कि हमने बताया, कंपनी के सबसे पॉपुलर ऐप TikTok को देश में 58 अन्य ऐप के साथ लगभग दो साल पहले राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के चलते बैन कर दिया गया था। हालांकि, TikTok अभी भी पूरी दुनिया में बेहद लोकप्रिय है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि भारत ByteDance के लिए सबसे बड़े मार्केट में से एक है।

रिपोर्ट बताती है कि Hiranandani Group देश में Yotta Infrastructure Solutions के तहत डेटा सेंटर ऑपरेशन्स चलाता है और हाल ही में इसने Tez Platforms लॉन्च किया था, जो एक टेक्नोलॉजी-बेस्ड कंज्यूमर सर्विस प्लेटफॉर्म है। रिपोर्ट आगे बताती है कि कंपनी अगले दो वर्षों में अपने इस नए बिजनेस में 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करना चाहती है।

हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ByteDance और Hiranandani Group के बीच यह बातचीत अभी शुरुआती चरण में है। इस साझेदारी और देश में दोबारा एंट्री के अपने इरादे के बारे में बाइटडांस ने केंद्र सरकार को अनौपचारिक रूप से सूचित भी किया है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#TikTok #क #भरत #म #हग #वपस #भरतय #कपन #स #सझदर #क #फरक #म #ByteDance
2022-06-01 14:20:22
[source_url_encoded