0

TMKOC में वापस नहीं आएंगी दिशा वकानी!: असित मोदी बोले- उनका शो में दोबारा आना मुश्किल, दूसरी दयाबेन के लिए ऑडिशन जारी है

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीते कई सालों से इस बात पर चर्चा होती आई है कि दयाबेन यानी दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में वापस करेंगी या नहीं। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने हालिया इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात की है। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि दिशा शो में वापसी कर लें। हालांकि उन्हें अब नहीं लगता है कि एक्ट्रेस शो में वापसी करेंगी।

असित मोदी ने यह भी बताया कि दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन चल रहा है। अगर कोई एक्ट्रेस फाइनल हो जाएंगी, तो वे उनका वेलकम करेंगे।

दिशा वकानी सितंबर 2017 में मैटरनिटी लीव पर चली गई थीं। तभी से उन्होंने शो में वापसी नहीं की है।

‘दयाबेन को शो में वापस लाना बहुत जरूरी है’

न्यूज 18 शोशा से बात करते हुए असित मोदी ने कहा- दयाबेन को वापस लाना बहुत जरूरी है क्योंकि मुझे भी उनकी याद आती है। कई बार परिस्थितियां इस तरह बदल जाती हैं कि कुछ चीजें हो जाती हैं और इसमें देरी हो जाती है। कई बार कहानी लंबी हो जाती है। कई बार कुछ बड़ी घटनाएं होती हैं। 2024 में चुनाव थे, IPL था और फिर वर्ल्ड कप मैच, बारिश का मौसम। कुछ कारणों से इसमें देरी हो जाती है।

असित मोदी बोले- मुझे लगता है कि दिशा शो में वापस नहीं आएंगी

प्रोड्यूसर ने आगे कहा- मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं। हालांकि मुझे लगता है कि दिशा वकानी शो में वापस नहीं आ सकती हैं। उनके दो बच्चे हैं। वह मेरी बहन जैसी हैं। आज भी उनके परिवार से हमारा बहुत करीबी रिश्ता है। मेरी बहन दिशा वकानी ने मुझे राखी बांधी है। उनके पिता और भाई भी मेरे लिए परिवार हैं।

‘दिशा वापस आती हैं तो ठीक है, वरना दूसरी दया लानी पड़ेगी’

असित मोदी ने कहा- अब उनके लिए शो में वापसी करना मुश्किल है। महिलाओं के लिए शादी के बाद जिंदगी बदल जाती है। छोटे बच्चों के साथ काम करना और घर संभालना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन मैं अभी भी पॉजिटिव हूं। मुझे कहीं न कहीं लगता है कि भगवान चम्तकार करेंगे और वह वापस आ जाएंगी। अगर वह आती हैं, तो यह अच्छी बात होगी। अगर किसी कारण से वह नहीं आती हैं तो मुझे शो के लिए दूसरी दयाबेन लानी पड़ेगी।

Source link
#TMKOC #म #वपस #नह #आएग #दश #वकन #असत #मद #बल #उनक #श #म #दबर #आन #मशकल #दसर #दयबन #क #लए #ऑडशन #जर #ह
2025-01-03 02:30:54
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fdisha-vakani-will-not-return-to-tmkoc-134225700.html