बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक, प्रकाश कुमार वर्मा, को जलवायु संरक्षण थीम के अंतर्गत टीओएफटी द्वारा उप विजेता के रूप में सम्मानित किया गया। उन्हें चीता प्रोजेक्ट, जैव विविधता संरक्षण, और वन्य-जीव संरक्षण में योगदान के लिए यह पुरस्कार मिला।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Tue, 10 Dec 2024 09:17:40 PM (IST)
Updated Date: Tue, 10 Dec 2024 09:17:40 PM (IST)
HighLights
- प्रकाश कुमार वर्मा को जलवायु संरक्षण पुरस्कार मिला
- चीता प्रोजेक्ट और वन्य-जीव संरक्षण में योगदान
- टीओएफटी वन्य-जीव संरक्षण में योगदान के लिए सम्मान
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल : सतपुड़ा वर्कर सोसायटी को वाइल्ड लाइफ टूरिज्म कम्युनिटी इनिशिएटिव-2024 के लिए टाइगर्स ट्रेवल अवॉर्ड और पेंच टाइगर रिजर्व को कैलाश संखाला विजिटर फ्रेण्डली वाइल्ड लाइफ नेशनल पार्क ऑफ द इयर-2024 अवॉर्ड मिला। टीओएफटी द्वारा यह सम्मान वन्य-जीव संरक्षण, पर्यटन और बाघ संरक्षण में योगदान के लिए दिया गया। प्रकाश कुमार वर्मा को जलवायु संरक्षण में उप विजेता सम्मान प्राप्त हुआ।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक प्रकाश कुमार वर्मा को जलवायु संरक्षण थीम के अंतर्गत प्रतिष्ठित टीओएफ टाइगर्स ट्रेवल अवार्ड संस्था ने नई दिल्ली में उप विजेता के रूप में सम्मानित किया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में उप संचालक के पद पर पदस्थ वर्मा को अखिल भारतीय स्तर पर वन्य-जीवन संरक्षण से जुड़ी संस्था टीओएफटी द्वारा आफ द इयर-2024 अवार्ड से सम्मानित किया गया।
ट्रेवल ऑपरेटर्स फॉर टाइगर्स संस्था ने दिल्ली में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की संस्था सतपुड़ा वर्कर सोसायटी को वाइल्ड लाइफ टूरिज्म कम्युनिटी इनिशिएटिव 2024 के टीओएफटी अवॉर्ड से सम्मानित किया। @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @ntca_india @moefcc @mptfs @MPTourism pic.twitter.com/8HRJyBYgaM
— Department of Forest, MP (@minforestmp) December 9, 2024
प्रकाश कुमार वर्मा 2014 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं। इन्हें यह सम्मान कूनो राष्ट्रीय उद्यान में पदस्थापना के दौरान चीता प्रोजेक्ट की सफलता के साथ जैव विविधता संरक्षण, प्रजातियों के परिचय और प्रभावी वन अग्नि प्रबंधन, शांतिपूर्ण व्यवस्थापन, वन्य-जीव संरक्षण के कार्य में कम्युनिटी को जोड़ने में अग्रणी कार्यों के लिए प्रदान किया गया है।
बता दें कि टीओएफटी एक स्वयंसेवी संस्था है, जिसका गठन वर्ष 2004 में वन्य-जीव संरक्षण, पर्यटन, प्लास्टिक मुक्त जंगल, बाघों के संरक्षण में योगदान जैसे उद्देश्यों को लेकर किया गया है। संस्था अखिल भारतीय स्तर पर कार्यरत है। टाइगर रिजर्व में संसाधन मुहैया कराने के साथ यह संस्था वन्य-जीव संरक्षण से जुड़े लोगों को हर वर्ष सम्मानित भी करती है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-toft-award-to-verma-deputy-director-of-bandhavgarh-tiger-reserve-8372027
#TOFT #Award #म #मपर #क #जलव #पचबधवगढ़ #टइगर #रजरव #क #मल #टओएफट #अवरड