0

Tomato Price: किसान 2 रुपये किलो में बेच रहे टमाटर और आपको मिल रहे 20 रुपये किलो

मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ क्षेत्र में टमाटर के दाम अचानक गिर गए हैं। किसानों को टमाटर के दाम महज दो रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं, जबकि आम लोगों को यही टमाटर 10 से 20 रुपये किलो में मिल रहा है। इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 24 Mar 2025 08:20:25 AM (IST)

Updated Date: Mon, 24 Mar 2025 08:27:50 AM (IST)

बड़वानी जिले के एक गांव में खेत में ही छोड़ दी गई टमाटर की फसल।

HighLights

  1. टमाटर के दाम गिरने से किसानों को हो रहा भारी नुकसान।
  2. इन्हें टमाटर के दाम महज दो रुपये प्रति किलो मिल रहे।
  3. आम लोगों को टमाटर 10 से 20 रुपये किलो में मिल रहा है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, मालवा-निमाड़। कुछ दिन पहले तक आसमान छू रहे टमाटर के दाम अचानक जमीन पर आ गए हैं। इससे मालवा-निमाड़ में कई जिलों में किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं। धार और बड़वानी जिले में टमाटर के दाम घटकर दो रुपये किलो तक पहुंच गए हैं।

किसानों का कहना है इससे उत्पादन लागत निकलना तो दूर, उन्हें तोड़ने और परिवहन का खर्च ही नहीं निकल रहा। अचानक दाम गिरने का कारण बंपर आवक होना बताया जा रहा है। इधर, आम लोगों को यही टमाटर 10 से 20 रुपये किलो में मिल रहा है।

यहां होते हैं सबसे ज्यादा टमाटर

बता दें, झाबुआ, धार, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी में टमाटर का उत्पादन होता है। धार जिले में इसका रकबा लगभग 350 हेक्टेयर है। इसमें अकेले बदनावर क्षेत्र में 100 हेक्टेयर में टमाटर की फसल लगाई गई है। एक बीघा में लगभग 800 से 1000 क्रेट टमाटर का उत्पादन होता है।

naidunia_image

100 रुपये प्रति किलो पहुंच गए थे रेट

प्रत्येक क्रेट में 22 से 25 किलो टमाटर होते हैं। कुछ समय पूर्व टमाटर के दाम 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए थे। इससे इस वर्ष टमाटर का रकबा बढ़ा। मौसम अनुकूल रहा और मावठा नहीं गिरा तथा पाला भी नहीं पड़ा। इससे मालवा क्षेत्र में टमाटर का उत्पादन भरपूर हुआ। इसी दौरान महाराष्ट्र और गुजरात से भी टमाटर की आपूर्ति बढ़ी और बेंगलुरु का टमाटर भी बाजार में आया।

खेतों में ही सड़ रहा टमाटर

बड़वानी क्षेत्र में जनवरी में जहां दाम नहीं मिलने से किसानों ने टमाटर को फेंकने के साथ ही मवेशी को खिला दिया था, वही मार्च में भी यही स्थिति बन रही है। भाव नहीं मिलने से खेतों में ही सड़ रहा है तो किसान मवेशियों को भी खिला रहे हैं। थोक में इसकी कीमत महज दो रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।

टोमेटो सास की यूनिट लगा सकते हैं

जब तक टमाटर के बाजार में अच्छे दाम मिलें, तब तक बाजार में बिक्री कर दें। जब दाम नहीं हों तो टोमेटो कैचअप, टोमेटो सास की यूनिट लगा सकते हैं। इससे क्षेत्र के अन्य किसानों को नुकसानी नहीं उठाना पड़ेगी। केंद्र सरकार यूनिट लगाने के लिए 35 प्रतिशत अनुदान भी देती है। – महेश वास्केल, वरिष्ठ उद्यानिकी विकास अधिकारी, धार

इंदौर में 10 से 20 रुपये किलो

naidunia_image

इंदौर की चोइथराम मंडी में टमाटर थोक में पांच से 10 रुपये और खेरची में 10 से 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं खरगोन जिले में इस समय टमाटर के थोक दाम छह से सात रुपये प्रति किलो हैं। खंडवा जिले में वर्तमान में टमाटर के थोक दाम लगभग पांच से सात रुपये प्रति किलो हैं।

Source link
#Tomato #Price #कसन #रपय #कल #म #बच #रह #टमटर #और #आपक #मल #रह #रपय #कल
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-tomato-prices-farmers-selling-tomatoes-at-2-rupee-per-kg-retail-price-20-rupee-per-kg-8383903