मध्य प्रदेश सरकार ने शुक्रवार रात वन विभाग के 29 अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की है। इसमें 18 भारतीय वन सेवा के और 11 राज्य वन सेवा के अधिकारी शामिल हैं। वन विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sat, 28 Dec 2024 09:52:09 AM (IST)
Updated Date: Sat, 28 Dec 2024 10:13:27 AM (IST)
HighLights
- मध्य प्रदेश वन विभाग में बड़ा फेरबदल।
- शुक्रवार रात जारी हुई ट्रांसफर की लिस्ट।
- नए साल से पहले बदले गए अधिकारी।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल(Transfer in MP)। मध्य प्रदेश सरकार ने वन विभाग में 29 अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। इसमें भारतीय वन सेवा के 18 और राज्य वन सेवा के 11 अधिकारी शामिल हैं।आईएफएस जे. देवप्रसाद पेंच टाइगर रिजर्व के फीड डायरेक्टर बनाए गए हैं। वहीं आईएफएस रमेशचंद्र विश्वकर्मा को भोपाल में प्रधान मुख्य वन संरक्षक और फारेस्ट फोर्स का चीफ बनाया गया है।
आईएफएस आदर्श श्रीवास्तव को वन संरक्षक शिवपुरी बनाया गया है। आईएफएस हरिशंकर मिश्रा को भोपाल में वन संरक्षक, आईएफएस पीएन मिश्रा को वन संरक्षक इंदौर, आईएफएस नरेश यादव को वन संरक्षक छतरपुर बनाया गया है।
आईएफएस प्रदीप मिश्रा को वन मंडल अधिकारी इंदौर, आईएफएस नेहा श्रीवास्तव को वन मंडल अधिकारी उत्तर बालाघाट, आईएफएस सीमा द्विवेदी को वन मंडल अधिकारी जबलपुर बनाया गया है।
राज्य वन सेवा के इन 11 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-transfer-in-mp-18-ifs-and-11-sfs-officers-transferred-in-madhya-pradesh-orders-issued-on-friday-night-8374033
#Transfer #मधय #परदश #म #आईएफएस #और #एसएफएस #अधकरय #क #टरसफर #दख #लसट