0

Transfer in MP: मध्‍य प्रदेश में 27 आबकारी अधिकारियों के तबादले, 14 एईसी, डीईओ बदले

Transfer in MP: 14 सहायक आबकारी आयुक्त (एईसी), जिला आबकारी अधिकारियों (डीईओ) के तबादले किए हैं। वहीं 10 सहायक जिला आबकारी अधिकारी और तीन उपायुक्त आबकारी एवं सहायक आबकारी आयुक्त भी बदले गए हैं।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Fri, 21 Mar 2025 12:02:20 AM (IST)

Updated Date: Fri, 21 Mar 2025 12:09:39 AM (IST)

आबकारी अधिकारियों के हुए तबादले।

HighLights

  1. उपायुक्त आबकारी मुकेश नेमा को संभागीय उड़नदस्ता संभाग इंदौर से मुख्यालय ग्वालियर।
  2. उपायुक्त आबकारी संजय तिवारी को संभागीय उड़नदस्ता उज्जैन से संभागीय उड़नदस्ता इंदौर।
  3. सहायक आबकारी आयुक्त हर्षवर्धन राय संभागीय उड़नदस्ता संभाग उज्जैन पदस्थ किया है।

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। वाणिज्यिक कर विभाग ने 27 आबकारी अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें सहायक आबकारी आयुक्त जिला भोपाल दीपम रायचुरिया को राज्य उड़नदस्ता भोपाल की कमान सौंपी गई है। उन्हीं के साथ 14 सहायक आबकारी आयुक्त (एईसी), जिला आबकारी अधिकारियों (डीईओ) के तबादले किए हैं। वहीं 10 सहायक जिला आबकारी अधिकारी और तीन उपायुक्त आबकारी एवं सहायक आबकारी आयुक्त भी बदले गए हैं। इनमें उपायुक्त आबकारी मुकेश नेमा को संभागीय उड़नदस्ता संभाग इंदौर से मुख्यालय ग्वालियर, उपायुक्त आबकारी संजय तिवारी को संभागीय उड़नदस्ता उज्जैन से संभागीय उड़नदस्ता इंदौर, सहायक आबकारी आयुक्त हर्षवर्धन राय को राज्य स्तरीय उड़नदस्ता भोपाल से प्रभारी उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता संभाग उज्जैन पदस्थ किया है।

naidunia_image

14 सहायक आबकारी आयुक्त और जिला आबकारी अधिकारियों के तबादले

  • वाणिज्यिक कर विभाग ने 14 सहायक आबकारी आयुक्त (एईसी), जिला आबकारी अधिकारियों (डीईओ) के तबादले किए हैं।
  • इनमें एईसी राजनारायण सोनी को उज्जैन से धार, अभिषेक तिवारी ख्ररगोन से इंदौर, संजीव कुमार दुबे मुख्यालय ग्वालियर से जबलपुर, विक्रमदीप सांगर धार से उज्जैन, प्रभारी एईसी दीपक अवस्थी को सागर से रायसेन
  • वीरेंद्र सिंह धाकड़ को डीईओ बुरहानपुर से प्रभारी एईसी भोपाल, एईसी सत्यनारायण दुबे मुख्यालय ग्वालियर से खरगोन, डीईओ विभा मरकाम सतना से कटनी
  • कीर्ति दुबे प्रभारी एईसी संभागीय उड़नदस्ता रीवा से सागर, नवीन चंद्र पांडेय प्रभारी डीईओ संभागीय उड़नदस्ता भोपाल से सतना
  • मनीष ख्ररे एईसी इंदौर से मुख्यालय ग्वालियर, दीपम रायचुरिया एईसी भोपाल से राज्य उड़नदस्ता भोपाल
  • वंदना पांडेय एईसी रायसेन से संभागीय उड़नदस्ता भोपाल, रामकृष्ण बघेल प्रभारी डीईओ कटनी से सहायक डीईओ संभागीय उड़नदस्ता रीवा पदस्थ किया गया है।

10 सहायक जिला आबकारी अधिकारियों को प्रभारी डीईओ किया पदस्थ

10 सहायक जिला आबकारी अधिकारियों में एनपी सिंह को नर्मदापुरम से प्रभारी डीईओ नीमच, राजीव प्रसाद द्विवेदी धार से आगर मालवा, राधेश्याम राय धार से निवाड़ी, संतोष सिंह कुशवाह खंडवा से सीधी, बद्रीलाल दांगी शाजापुर से मंदसौर, महेश कुमार गौड़ गुना से भिंड, कमल सिंह सिकरवार देवास से श्योपुर, रामहंश पचौरी इंदौर से डिंडौरी, मुकेश मौर्य विदिशा से पन्ना और संतोष कुमार सिंह को प्रभारी डीईओ से प्रभारी डीईओ संभागीय उड़नदस्ता संभाग सागर पदस्थ किया है।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-transfer-in-mp-27-excise-officers-transferred-in-madhya-pradesh-14-aec-deo-changed-8383594
#Transfer #मधय #परदश #म #आबकर #अधकरय #क #तबदल #एईस #डईओ #बदल
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-transfer-in-mp-27-excise-officers-transferred-in-madhya-pradesh-14-aec-deo-changed-8383594