0

Triple Murder Shivpuri: शिवपुरी में तिहरा हत्याकांड, बदमाशों ने दंपत्ति समेत पड़ोसी महिला का किया मर्डर

शिवपुरी में रविवार-सोमवार की दरम्यनी रात अज्ञात बदमाशों ने पति-पत्नी सहित तीन लोगों की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 30 Dec 2024 04:20:00 PM (IST)

Updated Date: Mon, 30 Dec 2024 10:35:46 PM (IST)

तीन लोगों की गला दबाकर हत्या। image by Meta AI

HighLights

  1. शिवपुरी में तीन लोगों की गला हत्या
  2. लूट के इरादे से गला दबाकर ली जान
  3. दंपत्ति समेत पड़ोसी महिला की मौत

नईदुनिया प्रतिनिधि, शिवपुरी। अज्ञात बदमाशों ने रविवार-सोमवार की रात तीन लोगों की गला दबाकर हत्या कर दी। उन्होंने जेवर और 10 हजार रुपये लूट लिए। शिवपुरी जिले के ग्राम राऊटौरा में हुई इस वारदात में एक दंपत्ति और एक अन्य महिला की हत्या की गई है। हत्या लूट के इरादे से की गई प्रतीत हो रही है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

नाक-कान में पहने जेवर भी लूट ले गए

जानकारी के अनुार ग्राम राऊटौरा निवासी सीतराम पुत्र रामलाल लोधी उम्र 65 साल व उसकी पत्नी मुन्नी उम्र 60 साल अपनी झोंपड़ी में सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनकी गला दबाकर हत्या कर महिला के नाक, कान में पहने हुए जेबर सहित घर में रखे करीब दस हजार रुपये लूट लिए।

naidunia_image

पड़ोस की महिला की भी हत्या

इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला के घर पहुंचे और उसके भी जेबर लूट कर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी सुबह उस समय लगी जब मृतकों के बच्चे वहां पहुंचे।

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला लूट के लिए हत्या करने का प्रतीत हो रहा है।

खबर अपडेट की जा रही है…

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fshivpuri-shivpuri-triple-murder-miscreants-murdered-couple-and-neighboring-woman-8374283
#Triple #Murder #Shivpuri #शवपर #म #तहर #हतयकड #बदमश #न #दपतत #समत #पडस #महल #क #कय #मरडर