0

Trump Vs Zelensky: यूक्रेन के राष्ट्रपति के मुंह पर पड़ा करारा तमाचा… ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस पर रूस से आई पहली प्रतिक्रिया

रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने की अमेरिका की कोशिशों के बीच व्हाट्स हाउस में दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच तीखी बहस हो गई। मीडिया के सामने डोनाल्ड ट्रंप और भिड़ गए। ट्रंप इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने जेलेंस्की को वहां से जाने को कह दिया। जेलेंस्की ने भी कहा कि अब वे कभी व्हाइट हाउस नहीं जाएंगे।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 01 Mar 2025 07:49:00 AM (IST)

Updated Date: Sat, 01 Mar 2025 10:38:17 AM (IST)

Trump Vs Zelensky: यूक्रेन के राष्ट्रपति के मुंह पर पड़ा करारा तमाचा… ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस पर रूस से आई पहली प्रतिक्रिया
व्हाइट हाउस में बहस के दौरान जेलेंस्की और ट्रंप।

HighLights

  1. ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस के वीडियो वायरल
  2. ट्रंप के सामने जेलेंस्की ने पुतिन को बताया हत्यारा
  3. फ्रांस और जर्मनी भी कूदे, यूक्रेन का किया समर्थन

एजेंसी, वाशिंगटन। रूस से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने व्हाइट हाउस गए थे, ताकि सुलह का कुछ रास्ता निकल सके। दोनों की मुलाकात के दौरान व्हाइट हाउस में जो कुछ हुआ, उसे देखकर पूरी दुनिया हैरत में है।

यहां मीडिया के सामने ट्रंप और जेलेंस्की के सामने तीखी बहस हो गई। ट्रंप ने जेलेंस्की पर आरोप लगाया कि उनके कारण कितने ही लोगों की जान गई और अभी भी लाखों लोगों की जिंदगी खतरे में है।

जेलेंस्की ने भी अपनी बात रखने की कोशिश की और अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि उन्हें व्हाइट हाउस बुलाया गया है, ताकि वे अपना पक्ष रख सकें, तो इसका मौका दिया जाना चाहिए।

अमेरिका में जो कुछ हुआ, उससे रूस में खुशी की लहर

जेलेंस्की के साथ व्हाइट हाउस में जो कुछ हुआ, उसे रूस में बड़े ध्यान से देखा गया। पूरे घटनाक्रम को रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जीत के रूप में देखा जा रहा है। पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि जेलेंस्की के मुंह पर करारा तमाचा पड़ा है।

Trump Vs Zelensky: पढ़िए लाइव अपडेट्स और देखिए फोटो-वीडियो

ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि यदि रूस से युद्ध के दौरान अमेरिका मदद नहीं करता, दो हफ्तों में ही युद्ध खत्म हो जाता। इस दौरान जेलेंस्की पर व्हाइट हाउस आकर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगा है।

चर्चा के दौरान जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हत्यारा कहा। इस पर ट्रंप भड़क गए। ट्रंप ने कहा कि वो किसी की तारीफ नहीं कर रहे हैं, वो सिर्फ अमेरिका और इस दुनिया के लिए बात कर रहे हैं।

ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की को संघर्ष विराम पर हस्ताक्षर करने ही होंगे। बहस के दौरान जेलेंस्की ने कहा कि आपके जोर से बोलने से समझौता नहीं हो जाएगा। इस पर भी ट्रंप भड़क गए।

ट्रंप के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि अमेरिका, यूक्रेन को बचाना चाहता है, लेकिन लगता है कि जेलेंस्की युद्ध समाप्त नहीं करना चाहते हैं।


#Trump #Zelensky #यकरन #क #रषटरपत #क #मह #पर #पड #करर #तमच #टरप #और #जलसक #क #बच #तख #बहस #पर #रस #स #आई #पहल #परतकरय
https://www.naidunia.com/world-trump-vs-zelenskiy-heated-debate-between-donald-trump-and-volodymyr-zelensky-president-of-ukraine-asked-to-leave-white-house-8381739