सबसे पहले कीमत की बात करते हैं। ट्विटर के सपोर्ट पेज के अनुसार, वेब इंटरफेस के लिए Twitter Blue की मासिक सदस्यता की कीमत 650 रुपये, iOS और Android सब्सक्रिप्शन के लिए कीमत 900 रुपये है। वेब यूजर्स के लिए एक 6,800 रुपये कीमत वाली वार्षिक सदस्यता भी है, जिसे एक बार भुगतान करने पर आप थोड़े पैसे बचा सकते हैं, क्योंकि ये लगभग 566 रुपये प्रति माह बैठता है।
फीचर्स की बात करें, तो सब्सक्रिप्शन लेने के बाद, सब्सक्राइबर्स को उनकी प्रोफाइल पर वेरिफाइड ब्लू टिक मार्क के साथ-साथ कुछ अन्य फीचर्स भी मिलेंगे जो क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग होंगे। कुछ खास फीचर्स की बात करें, तो सब्सक्राइबर्स को किसी बुकमार्क को फोल्डर में सेव करके रखने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए उन्हें Bookmark Folders का ऑप्शन मिलेगा। यह फीचर ट्वीट्स को बेहतर तरीके से ऑर्गेनाइज रखने का फायदा देगा।
इसके अलावा, सब्सक्राइबर्स को टॉप आर्टिकल्स शॉर्टकट मिलेगा, जिसमें नेटवर्क में सबसे ज्यादा शेयर किए जाने वाले आर्टिकल्स शामिल होंगे। यूजर्स को अनडू ट्वीट (Undo Tweet) का ऑप्शन भी मिलेगा। इससे आप किसी ट्वीट को ट्विटर पर विजिबल होने से पहले ही हटा सकते हैं। इतना ही नहीं, वर्ड्स लिमिट को भी बढ़ा दिया गया है।
1080p या Full HD क्वालिटी में वीडियो अपलोड करने का फायदा भी दिया जाएगा। वीडियो की टाइम लिमिट भी बढ़ा दी गई है। यूजर्स प्रोफाइल फोटो के साथ NFT भी सेट कर सकते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अमेरिका में ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए ट्वीट्स की कैरेक्टर लिमिट 280 से बढ़ाकर 4,000 कर दी है। ट्विटर ब्लू अब भारत सहित अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, यूके, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली, पुर्तगाल, स्पेन, इंडोनेशिया और ब्राजील में उपलब्ध है।
Source link
#Twitter #पर #रपय #क #कमत #म #मल #रह #Blue #सबसकरपशन #पर #आपक #कय #मलग #जन
2023-02-09 10:50:05
[source_url_encoded