गुरुवार सुबह तक यूज़र्स ने Twitter में आ रही दिक्कतों को रिपोर्ट किया है। Downdetector वेबसाइट के अनुसार, 6000 से भी ज्यादा लोगों ने ट्विटर इशू को रिपोर्ट किया, जिसमें से 93 प्रतिशत लोगों ने ट्विटर वेबसाइट के ठीक से काम न करने की शिकायत की है। हालांकि, इस संबंध में ट्विटर का कहना है कि “हो सकता है कि वेब पर आप में से कुछ यूज़र्स की प्रोफाइल के ट्वीट लोड नहीं हो रहे हों। हम इस समय इसे ठीक करने पर काम कर रहे हैं।”
Profiles’ Tweets may not be loading for some of you on web and we’re currently working on a fix. Thanks for sticking with us!
— Twitter Support (@TwitterSupport) July 1, 2021
इस ट्वीट के तुरंत बाद एक अन्य ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा था “ट्वीट्स अब आपको अपनी प्रोफाइल पर दिखाई देने चाहिए, लेकिन वेब के लिए ट्विटर के अन्य भाग फिलहाल आपके लिए लोड नहीं हो रहे हैं। हम चीजों को सामान्य करने के लिए अपना काम करना जारी रखे हुए हैं।”
आपको बता दें, इस वक्त भारत और ट्विटर के बीच कई मुद्दों को लेकर तनातनी चल रही है। सबसे पहले भारत सरकार ने देश में नए IT नियमों को जानबूझ कर अनदेखी करने का आरोप लगाया था। वहीं, पिछले ही दिनों ट्विटर ने एक गलत नक्शा दिखाया था, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को भारत के बाहर दर्शाया गया था। हालांकि, विरोध के बाद सोमवार को वो नक्शा प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया।
Source link
#Twitter #वबसइट #कछ #यजरस #क #लए #डउन #कपन #कर #रह #ह #सधर #पर #कम
2021-07-01 05:59:55
[source_url_encoded