Jane Manchun Wong ने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट्स साझा किए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि Twitter Blue premium subscription क्या कुछ ऑफर करेगा। इसमें ट्वीट में की गई गलतियों से बचने के लिए इसमें कुछ समय के लिए Undo फीचर दिया गया है। ‘undo tweet’ फीचर का इस्तेमाल कहां करना है, यूज़र्स को यह चुनने का भी अधिकार होगा… जिसके साथ tweets, replies, tweetstorms और quote tweets विकल्प मिलेंगे।
दूसरे पेड फीचर की बात करें, तो इसका नाम ‘Collections’ हो सकता है जिसका इस्तेमाल करके यूज़र्स अपने पसंदीदा ट्विट्स को अलग-अलग सेक्शन में ऑर्गानाइज़ कर सकते हैं।
Wong का कहना है कि ट्विटर ब्लू फीचर कीमत पर आधारित हो सकता है, जिसका मतलब यह है कि सबसे ज्यादा कीमत चुकाने वाले सब्सक्राइबर्स को इसके तहत एक्सल्यूसिव फीचर्स मिल सकते हैं। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि इस फीचर को आधिकारिक तौर पर कब पेश किया जाएगा और इसकी कीमत क्या होगी।
Source link
#Twitter #Blue #टवटर #क #पड #सबसकरपशन #क #कमत #हई #लक #Undo #Tweet #जस #कई #फचरस #स #हग #लस
2021-05-18 07:09:36
[source_url_encoded