0

Uber का नया फीचर अब इन 6 शहरों में भी, 3 महीने पहले से बुक कर सकते हैं कैब

Uber ने हाल ही में एक नया ‘Reserve’ फीचर शुरू किया था, जिसे शुरुआत में सीमित शहरों में लॉन्च किया गया था और अब, कंपनी ने भारत के छह और शहरों में इस फीचर की शुरुआत कर दी है। ऊबर ‘रिजर्व’ फीचर के जरिए राइडर्स अपनी यात्रा से 30 मिनट से 90 दिन पहले अपनी राइड को प्री-बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, Uber Reserve अब कैश पेमेंट के लिए भी उपलब्ध होगा।

समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, Uber Reserve फीचर अब कोच्चि, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ और गुवाहाटी में भी उपलब्ध है, जिसके साथ इस फीचर की उपलब्धता की लिस्ट में कुल 13 शहर हो गए हैं। नए शहरों के साथ अब यह सर्विस मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, कोच्चि, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ और गुवाहाटी में लाइव है।

Uber ने एक प्रेस रिलीज में कहा है, “रिजर्व अब ऊबर ऐप के लेटेस्ट वर्जन में एक नए विकल्प के रूप में दिखाई देता है और ऊबर प्रीमियर, ऊबर इंटरसिटी, ऊबर रेंटल और ऊबर एक्सएल पर उपलब्ध है।”

जैसा कि हमने बताया, नए फीचर्स के तहत, अब राइडर 30 मिनट से 90 दिन पहले तक अपने राइड को रिजर्व कर सकते हैं। 

कंपनी एयरपोर्ट्स पर पिकअप एंड ड्रॉप जोन पर काम कर रही है। इससे पहले कंपनी ने जानकारी दी थी कि Uber ऐप पर यूजर को अब रास्ता ढूंढने के लिए एक स्टेप बाय स्टेप गाइड भी मिलेगा। जिससे वह आसानी से ऊपर पिकअप जोन तक पहुंच सकेगा। इस फीचर को देश के 13 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स पर शुरू किया गया है। 

इसके अलावा, अब यूजर ईमेल के जरिए अपना ट्रिप प्लान ऊबर के साथ शेयर कर सकेगा। इससे ट्रिप को प्री-प्लान करना बेहद आसान हो जाएगा। वहीं, किसी फ्लाइट के लिए पहले से बुक की हुई राइड्स के बारे में भी ऐप पर जानकारी मिल सकेगी। इस फीचर की मदद से आखिरी वक्त पर बुकिंग करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

Source link
#Uber #क #नय #फचर #अब #इन #शहर #म #भ #महन #पहल #स #बक #कर #सकत #ह #कब
2023-04-26 14:35:15
[source_url_encoded