0

U&i ने Rs 799 से शुरू होने वाले TWS ईयबड्स, पावरबैंक, पोर्टेबल स्पीकर भारत में किए लॉन्च

U&i ने भारत में अपने कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं जो रोजमर्रा की जिंदगी में हमारे काम आते हैं। इनमें नेकबैंड, वायरेलस ईयरबड्स, पावर बैंक, पोर्टेबल स्पीकर जैसे डिवाइसेज शामिल हैं। इनकी कीमत 799 रुपये से शुरू हो जाती है। इन्हें U&i की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं कौन से प्रोडक्ट्स किन फीचर्स के साथ किस कीमत में लॉन्च किए गए हैं। 
 

Dominator Series Neckband (UINB-2304)

Dominator Series Neckband UINB-2304 को कंपनी ने Rs. 1,099 के अफॉर्डेबल प्राइस में लॉन्च किया है। इनमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन है जो कि 35dB तक शोर को कम कर देता है। इनमें 100 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दिया गया है और 600 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम दिया गया है। वाटर रसिस्टेंस के लिए इनमें IPX4 रेटिंग भी दी गई है। इनमें मेग्नेटिक ईयरबड्स दिए गए हैं। 
 

Beats Series TWS (7650)

Beats Series TWS 7650 ईयरबड्स को कंपनी ने Rs. 799 की कीमत में लॉन्च किया है। इनमें 120 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है। इनमें चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इनमें मेग्नेटिक डिजाइन दिया गया है। इनमें 60ms की अल्ट्रा लो-लेटेंसी मिलती है। ईयरबड्स में Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी दी गई है। 
 

Modern Series Powerbank (UIPB-2151)

Modern Series Powerbank UIPB-2151 को कंपनी ने Rs. 1,699 में लॉन्च किया है। इसमें ऑन द गो फास्ट चार्जिंग फीचर है। यह PD + QC 22.5W आउटपुट सपोर्ट करता है और मल्टीपल डिवाइसेज को चार्ज कर सकता है। इसमें 15W Magsafe चार्जिंग ऑप्शन भी है। 
 

Innovative Series Portable Speaker (UiBS-801)

Innovative Series Portable Speaker UiBS-801 को कंपनी ने Rs. 3,100 में लॉन्च किया है। इसमें 30W का पावरफुल आउटपुट है और यह 20 घंटे का बैटरी बैकअप देता है। इसमें Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी है और चार्जिंग के लिए Type-C पोर्ट दिया गया है। इसमें इन-बिल्ट रिमोट कंट्रोल का सपोर्ट है और हैंगिंग लैदर बेल्ट भी दी गई है। 

Source link
#न #स #शर #हन #वल #TWS #ईयबडस #पवरबक #परटबल #सपकर #भरत #म #कए #लनच
https://hindi.gadgets360.com/wearable/u-i-launches-new-series-of-wireless-neckband-tws-earbuds-powerbank-and-speaker-starting-rs-799-all-details-news-6772890