0

UN चीफ ने इजरायल-हमास संघर्ष विराम समझौते का किया स्वागत, जानें क्या कहा – India TV Hindi

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस

Image Source : AP
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते का स्वागत किया है और इसे ‘एक महत्वपूर्ण पहला कदम’ बताया है। गुटेरेस ने समझौते के पक्षों से फलस्तीनियों, इजरायलियों और व्यापक क्षेत्र के बेहतर भविष्य के लिए एक विश्वसनीय राजनीतिक मार्ग स्थापित करने के लिए ‘इस अवसर का लाभ उठाने’ का आग्रह किया है। 

गुटेरेस ने की मिस्र, कतर और अमेरिका की सराहना

एंटोनियो गुटेरेस ने कहा, ‘‘मैं गाजा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए एक समझौते की घोषणा का स्वागत करता हूं।’’ उन्होंने इस समझौते को आगे बढ़ाने में मध्यस्थों- मिस्र, कतर और अमेरिका के प्रयासों के लिए उनकी सराहना की। इस समझौते को ‘एक महत्वपूर्ण पहला कदम’ बताते हुए गुटेरेस ने कहा, ‘‘हमें व्यापक लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रयास करने चाहिए, जिसमें कब्जे वाले फलस्तीनी क्षेत्र की एकता और अखंडता का संरक्षण शामिल है। फलस्तीनी एकता स्थायी शांति और स्थिरता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है, और मैं इस बात पर जोर देता हूं कि एकीकृत फलस्तीनी शासन सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहनी चाहिए।’’ 

संघर्ष विराम समझौता

गौरतलब है कि, इजरायल और हमास के बीच 15 महीने तक चले हिंसक संघर्ष में एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में, दोनों पक्ष एक संघर्ष विराम समझौते पर सहमत हुए है। समझौता गाजा में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों और इजरायल में सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों की रिहाई का रास्ता साफ करता है। 

जानें मृतकों और घायलों की संख्या

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, इजरायल और हमास के बीच जंग 7 अक्टूबर 2023 को तब शुरू हुई थी जब हमास के आतंकियों ने दक्षिणी इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। इसके जवाब में इजरायल ने सैन्य अभियान शुरू किया। इजरायल की ओर से किए गए सैन्य अभियान में 46000 से अधिक लोगों की मौत हुई है और एक लाख से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। (भाषा) 

यह भी पढ़ें:

अमेरिका ने भाभा समेत भारत के 3 परमाणु संस्थानों से हटाए प्रतिबंध, जानिए कैसे चीन को लगा झटका

Israel Hamas War: आखिरकार युद्धविराम पर राजी हुए इजरायल और हमास, बंधकों को करेंगे रिहा

Latest World News



Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fasia%2Fun-chief-antonio-guterres-welcomes-israel-hamas-ceasefire-deal-know-details-2025-01-16-1105775
#चफ #न #इजरयलहमस #सघरष #वरम #समझत #क #कय #सवगत #जन #कय #कह #India #Hindi