ग्वालियर में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और ललितपुर विधायक मनोहरलाल पंथ मन्नू कोरी पर हमला हो गया। मंत्री की गाड़ी के चालक ने सड़क के दूसरी ओर से गाड़ी निकाली, तो सामने से आ रहे कार सवार और उसके साथियों ने बिल्कुल सामने कार अड़ा दी। कार से उतरकर पीएसओ और अर्दली ने टोका तो आरोपी हमलावर हो गए।
By Anurag Mishra
Publish Date: Fri, 15 Nov 2024 10:52:11 PM (IST)
Updated Date: Fri, 15 Nov 2024 10:57:52 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। ग्वालियर में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और ललितपुर विधायक मनोहरलाल पंथ मन्नू कोरी पर हमला हो गया। ग्वालियर-झांसी हाइवे पर मंत्री की कार जाम में फंस गई। इसी दौरान मंत्री के साथ उत्तर प्रदेश से चल रहा फॉलो और ग्वालियर पुलिस का फॉलो वाहन जाम में पीछे छूट गया।
मंत्री की गाड़ी के चालक अमित कुमार ने सड़क के दूसरी ओर से गाड़ी निकाली, तो सामने से आ रहे कार सवार बंटी यादव और उसके साथियों ने बिल्कुल सामने कार अड़ा दी। कार से उतरकर पीएसओ सर्वेश चौधरी और अर्दली राकेश कुमार ने टोका तो आरोपी हमलावर हो गए।
पीएसओ के विरोध करने पर बंटी ने साथियों को बुला लिया। फिर मंत्री के पीएसओ और अर्दली के साथ मारपीट कर दी। इन गुंडों ने बुरी तरह पीटकर सर्वेश की पिस्टल लूट ली। उसके हाथ का अंगूठा काटकर घायल कर दिया। उसके बाद आरोपी भाग गए। मंत्री से भी बदसलूकी की खबर है। मंत्री और उनके साथ हुई इस घटना के बाद भोपाल व दिल्ली तक हड़कंप मच गया।
मंत्री के साथ बदसलूकी के बाद अधिकारियों में मचा हड़कंप
ग्वालियर रेंज के आइजी अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी, एसपी धर्मवीर सिंह खुद यहां पहुंच गए। मंत्री अपने स्टाफ के साथ बिलोआ थाने पहुंचे। डॉक्टर को मेडीकल के लिए बुलाया गया। मंत्री के ड्राइवर अमित कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने बंटी यादव को हिरासत में ले लिया। आरोपी से पूछताछ कर पिस्टल बरामद की गई है।
सुबह से जाम के बाद भी नहीं जागी पुलिस
ट्रक की वजह से जाम लगा था। उसके बारे में लोगों ने बताया कि कल से ट्रक रात में पलटा था। लगातार जाम लग रहा है, लेकिन पुलिस ने चिंता नहीं की। आम जनता जाम में उलझती रही। इसी दौरान शाम को मंत्री का काफिला निकला। वह जाम में फंस गया। उसके बाद इतनी बड़ी घटना हो गई। इस घटना में थाने के स्टाफ से लेकर चौकी के स्टाफ तक की गंभीरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
अरविंद सक्सेना (आईजी, ग्वालियर रेंज) ने कहा कि उप्र के राज्यमंत्री के स्टाफ के साथ मारपीट हुई। पीएसओ की पिस्टल छीनी गई। आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जांच करवाई जाएगी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-mp-crime-news-up-minister-of-state-mannu-kori-misbehaved-in-gwalior-miscreants-beat-up-pso-and-snatched-pistol-8359526
#रजयमतर #मनन #कर #क #सथ #गवलयर #म #बदसलक #PSO #स #मरपट #कर #बदमश #न #छन #पसटल