0

Ursid Meteor Shower 2024: दिसंबर में इस दिन होगी उल्काओं की बारिश! ऐसे देखें अद्भुत नजारा

अगर आप साल की विदाई उल्काओं की बारिश के नजारे के साथ करना चाहते हैं तो दिसंबर के अंत में अंतरिक्ष आपको अद्भुत नजारे दिखाने के लिए तैयार है। दिसंबर के अंत में आसमान में उल्काओं की बारिश होती देखी जा सकती है। इसे उर्सीड उल्का बारिश (Ursids meteor shower) कहा गया है। यह साल की अंतिम उल्का बारिश होगी। 21 से 22 दिसंबर तक यह अपने चरम पर होगी। हालांकि उसके बाद भी उल्काओं को आसमान में गिरते देखा जा सकेगा। तो तैयार हो जाए उल्का बारिश का नजारा लेने के लिए! कब से कब तक होगी उर्सीड उल्का बारिश और किस समय पर होगी, हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। 

Ursids उल्का बारिश दिसंबर में 17 तारीख से लेकर 26 तारीख तक सबसे ज्यादा एक्टिव रहेगी। यानी इस दौरान आपको आसमान में उल्काओं के बेहतरीन नजारे दिखाई देंगे। संभावना है कि हर घंटे 10 उल्काएं इसके पीक टाइम में दिखाई देंगी जो कि 21 से 22 दिसंबर बताया गया है। EarthSky.org के अनुसार यह जेमिनिड्स जितना तो नहीं होगा लेकिन फिर भी काफी उल्काएं इस समय दिखाई दे सकती हैं। 

इस दौरान आसमान में दिखने वाली उल्काएं एक धूमकेतु से निकली बताई गई हैं। इसका नाम Comet 8P/Tuttle धूमकेतु है। इसी के मलबे से उल्काएं आसमान में गिरती दिखाई देंगी। कॉमेट का व्यास 5 किलोमीटर तक बताया गया है। यह सूर्य का एक चक्कर 13.6 साल में लगाता है। 

कब और कैसे देखें उल्का बारिश
उल्काओं की इस बारिश को देखने के लिए अमूमन रात का अंधेरी होना बहुत जरूरी है। कहा गया है कि 21 और 22 दिसंबर की रात को चांद 52 से 62 प्रतिशत तक चमकीला होगा जो कि उल्काओं की रोशनी को ढक सकता है। ऐसे में बहुत अधिक उल्काएं नहीं दिख पाती हैं। अगर आप ज्यादा से ज्यादा उल्का देखना चाहते हैं मध्यरात्रि को देखने की कोशिश करें, क्योंकि चांद सुबह के 6 बजे के करीब अपने चरम प्रकाश पर होगा। साथ ही कोई ऐसी जगह का चयन करें जहां पर मानव निर्मित लाइट्स बहुत कम लगी हों। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Ursid #Meteor #Shower #दसबर #म #इस #दन #हग #उलकओ #क #बरश #ऐस #दख #अदभत #नजर
2024-12-21 15:46:40
[source_url_encoded