0

US ने मिडिल ईस्ट में परमाणु हमला करने वाले 6 B-52 बॉम्बर किए तैनात

Iran-Israel War : इजरायल और ईरान युद्ध में लगातार तनाव बढ़ रहा है. इसी बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने छह B-52 बॉम्बर विमानों को मिडिल ईस्ट में तैनात किया है. इस बात की पुष्टि एयर एंड स्पेस फोर्सेस मैगजीन ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से किया है. उल्लेखनीय है कि B-52 बॉम्बर विमान पारंपरिक बमबारी करने में सक्षम है ही, इसके अलावा ये परमाणु हमला करने की क्षमता भी रखता है.

कहा जा रहा है कि इजरायल के हमले के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई का बदला लेने के लिए ईरानी सेना एक बार फिर से इजरायल पर बमबारी करने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है अगर ईरान तीसरी बार इजरायल पर हमले की कोशिश करता है तो अमेरिका ईरान के खिलाफ B-52 बॉम्बर विमान से बमबारी कर सकता है.

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने की घोषणा

यूएस सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने घोषणा कर जानकारी दी है कि रविवार को मिडिल ईस्ट में B-52 बॉम्बर विमानों की एक समूह को पहुंचाया गया है. हालांकि बॉम्बर विमानों की सही संख्या की पुष्टि नहीं की गई. एयर एंड स्पेस फोर्सेस मैगजीन ने कहा कि अमेरिका ने कुल छह B-52 और F-15E स्ट्राइक ईंगल्स के एक अतिरिक्त स्क्वाड्रन को भेजा है. इसके अलावा उक्त विमानों में अधिक हवाई ईंधन भरने वाले टैंकर भी तैनात किए गए हैं.

हालांकि मैगजीन के सूत्रों ने इस बात की जानकारी नहीं कि उत्तर डकोटा में मिनोट एयर फोर्स बेस से ट्रांसफर किए गए बॉम्बर विमानों की तैनाती कहां की जाएगी. वहीं, एक मालवाहक विमान को कतर के सबसे बड़े अमेरिकी एयरबेस, अल उदीद में तैनात किया है.

अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में इन हथियारों को किया तैनात

ईरान से बढ़ते संघर्ष और तनाव के बीच अमेरिका लगातार अपनी क्षमताओं को बढ़ा रहा है. पेंटागन ने घोषणा की कि अमेरिका ने भी मिडिल ईस्ट में एक डिस्ट्रोयर, बॉम्बर और कई लड़ाकू विमान भेजे हैं, वहीं, अमेरिकी विमानवाहक पोत अब्राहम लिंकन के नेतृत्व में एक कैरियर अटैक ग्रुप जाने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: अपने रक्षामंत्री पर क्यों आगबबूला हो गए नेतन्याहू? हमास से जंग के बीच कर दिया सस्पेंड

Source link
#न #मडल #ईसट #म #परमण #हमल #करन #वल #B52 #बमबर #कए #तनत
https://www.abplive.com/news/world/iran-israel-war-america-deploys-6-b-52-bomber-planes-in-the-middle-east-2817616