0

US सुप्रीम कोर्ट ने दी Tahawwur Rana के प्रत्यर्पण को मंजूरी, भारत सरकार की बड़ी कूटनीतिक सफलता, जानिए आगे क्या

तहव्वुर राणा मुंबई आतंकी हमला का मास्टरमाइंड है। वह मूल रूप से पाकिस्तान का निवासी है, लेकिन लंबे समय से कनाडा में रह रहा था। तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण को लेकर अमेरिका की अदालतों में सालों से केस चल रहा था। अब सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दी है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 25 Jan 2025 09:18:17 AM (IST)

Updated Date: Sat, 25 Jan 2025 10:20:28 AM (IST)

US सुप्रीम कोर्ट ने दी Tahawwur Rana के प्रत्यर्पण को मंजूरी, भारत सरकार की बड़ी कूटनीतिक सफलता, जानिए आगे क्या
Tahawwur Rana Extradition: 2009 में FBI ने किया था गिरफ्तार।

HighLights

  1. अमेरिका की अदालतों में सालों से चल रहा था केस
  2. निचली अदालत ने भी राणा के खिलाफ दिया था फैसला
  3. सुप्रीम कोर्ट में हार के बाद आखिरी विकल्प भी खत्म

एजेंसी, वाशिंगटन। अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। भारत सरकार लंबे समय से इसकी कोशिश कर रही थी। अब तहव्वुर राणा को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

राणा ने निचली अदालतों में कानूनी लड़ाई हारने के बाद भारत में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। उसने फ्रांसिस्को में यूएस कोर्ट ऑफ अपील में याचिका दायर की थी, जो उसके लिए आखिरी मौका था। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वह भी खारिज हो चुका है।

कौन है तहव्वुर राणा और क्या थी मुंबई हमलों में उसकी भूमिका

naidunia_image
  • तहव्वुर हुसैन राणा को 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड माना गया है। भारतीय जांच एजेंसियों का दावा है कि राणा का संबंध पाकिस्तानी-अमेरिकी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से था।
  • हेडली भी मुंबई हमले में शामिल मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है। आरोप है कि उसने पाकिस्तान में आतंकवादियों को ट्रेनिंग देने और भारत भेजने की पूरी प्लानिंग बनाई थी।
  • मुंबई आतंकी हमलों में छह अमेरिकियों सहित कुल 166 लोग मारे गए थे। पाकिस्तान से आए 10 आतंकवादियों ने 60 घंटे से अधिक समय तक मुंबई के प्रतिष्ठित और महत्वपूर्ण स्थानों पर लोगों पर हमला किया था।

जानिए तहव्वुर राणा के बारे में

  • पाकिस्तान सेना में डॉक्टर था
  • मुंबई हमलों में हेडली की मदद की
  • आईएसआई और लश्कर का मास्टरमाइंड रहा
  • 2009 में एफबीआई ने गिरफ्तार किया था
  • मुंबई हमलों की चार्जशीट में नाम है

naidunia_image

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fworld-tahawwur-rana-2008-mumbai-attack-convict-will-be-brought-to-india-us-supreme-court-approves-extradition-8378033
#सपरम #करट #न #द #Tahawwur #Rana #क #परतयरपण #क #मजर #भरत #सरकर #क #बड #कटनतक #सफलत #जनए #आग #कय