0

US Travel Ban on Pak: डोनाल्ड ट्रंप लगाने जा रहे ट्रैवल बैन… अमेरिका की सीमा में दाखिल नहीं हो सकेगा कोई पाकिस्तानी नागरिक

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान और अफगानिस्तान पर यात्रा प्रतिबंध (ट्रैवल बैन) लगाने जा रहा है। इन देशों की सुरक्षा और जोखिमों की समीक्षा के बाद यह प्रतिबंध लगाया जाएगा। Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, यह पाबंदी अगले हफ्ते से लागू हो सकती है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Fri, 07 Mar 2025 10:34:47 AM (IST)

Updated Date: Fri, 07 Mar 2025 10:34:47 AM (IST)

US Travel Ban on Pak: डोनाल्ड ट्रंप लगाने जा रहे ट्रैवल बैन… अमेरिका की सीमा में दाखिल नहीं हो सकेगा कोई पाकिस्तानी नागरिक
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

HighLights

  1. एक दिन पहले ही ट्रंप ने की थी पाकिस्तान की तारीफ
  2. 12 मार्च तक बैन वाले देशों के नाम आएंगे सामने
  3. पाक के अलावा कुछ अन्य देश भी हो सकते हैं शामिल

एजेंसी, वाशिंगटन (Pak US Relations)। अमेरिका में ट्रंप सरकार आने के बाद बहुत कुछ बदल रहा है। ताजा खबर यह है कि ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान पर ट्रैवल बैन लगाने जा रहा है। यदि ऐसा हुआ, तो कोई पाकिस्तानी नागरिक अमेरिका में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

अभी यह साफ नहीं है कि ट्रैवल बैन आंशिक रहेगा या पूर्ण। पाकिस्तान के लिए यह एक और बड़ा झटका है। बता दें, एक दिन पहले ही राष्ट्रपति ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के सहयोग की तारीफ की थी।

naidunia_image

12 मार्च तक तस्वीर हो जाएगी साफ

  • Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने मंत्रिमंडल को 12 मार्च तक उन देशों की लिस्ट पेश करने का निर्देश दिया है, जिनसे अमेरिका को खतरा है और जहां के नागरिकों की यात्रा को आंशिक या पूरी तरह से बैन किया जा सकता है।
  • पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अलावा इस लिस्ट में अन्य देश भी शामिल हो सकते हैं। मंगलवार को कांग्रेस को अपने पहले संबोधन में, ट्रंप ने तालिबान आतंकवादी मोहम्मद शरीफुल्लाह की गिरफ्तारी की जिक्र दिया।
  • शरीफुल्लाह काबुल हवाई अड्डे पर अमेरिकी सैनिकों पर 2021 के हमले का आरोपी है। ट्रंप ने कहा- मैं इस राक्षस को गिरफ्तार करने में मदद करने के लिए विशेष रूप से पाकिस्तान सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं।
  • इसके बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्रंप के बयान का जवाब देते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और इसे इस्लामाबाद और वाशिंगटन के बीच नए सिरे से संबंधों का संकेत भी बताया।
  • शरीफ ने कहा था कि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए हम अमेरिका के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे। हालांकि इसके चंद घंटों बाद ही ट्रैवल बैन की खबर आ गई, जो पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है।

naidunia_image

यहां भी क्लिक करें – ट्रंप की धमकियों से भड़का चीन, कहा- अगर अमेरिका युद्ध चाहता है, तो हम तैयार हैं

तालिबान के कारण बिगड़े पाक-यूएस रिलेशन्स

अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद से अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में खटास पड़ गई है। अमेरिका का आरोप है कि इस्लामाबाद अफगानिस्तान के तालिबान शासकों का समर्थन करता है। हालांकि पाकिस्तान इससे इनकार करता आया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल में डोनाल्ड ट्रंप ने 2017 में भी सात मुस्लिम बहुल देशों – ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन पर यात्रा प्रतिबंध लगाया था। बाद में जो बाइडन राष्ट्रपति बने, तो ये प्रतिबंध हटा दिए।

#Travel #Ban #Pak #डनलड #टरप #लगन #ज #रह #टरवल #बन #अमरक #क #सम #म #दखल #नह #ह #सकग #कई #पकसतन #नगरक
https://www.naidunia.com/world-trump-is-going-to-impose-a-travel-ban-no-pakistani-citizen-will-be-able-to-enter-the-us-border-8382365