वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जो हजरत निजामुद्दीन से भोपाल आई थी, में स्प्रिंग टूटने का मामला सामने आया है। इसके कारण बुधवार को 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस को चार घंटे देरी से रवाना किया गया। यह ट्रेन 16 दिनों में दूसरी बार तकनीकी खराबी का शिकार हुई है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Wed, 11 Dec 2024 09:59:38 PM (IST)
Updated Date: Wed, 11 Dec 2024 10:00:37 PM (IST)
HighLights
- वंदे भारत एक्सप्रेस के सी-3 कोच की स्प्रिंग टूटी
- 4 घंटे देरी से हुई रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस
- 16 दिन में दूसरी बार स्प्रिंग टूटने का मामला
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल : हजरत निजामुद्दीन से मंगलवार दोपहर 2.40 बजे चलकर रात 10.10 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंची 20172 वंदे भारत ट्रेन की स्प्रिंग टूटी हुई थी। यह दिल्ली से भोपाल के बीच कहीं टूट गई थी। ट्रेन को यार्ड में खड़ाकर स्प्रिंग को ठीक किया गया।
इस कारण बुधवार को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन को जाने वाली 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 5:40 के बजाय करीब चार घंटे देरी से 9:45 बजे रवाना हुई।
16 दिन के भीतर दो बार स्प्रिंग टूटने का मामला
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में लगातार खामियां देखने को मिल रही हैं। 16 दिन के भीतर दो बार इस ट्रेन की स्प्रिंग टूटने का मामला सामने आया है। दोनों ही बार ट्रेन को ठीक होने में काफी समय लगा, जिससे ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से रवाना हो सकी।
ट्रेन चार घंटे की देरी से रवाना
वंदे भारत एक्सप्रेस आरकेएमपी से सुबह 5:40 पर रवाना होती है। तय शेड्यूल के अनुसार यात्री समय पर स्टेशन पहुंच गए थे। यात्रियों को करीब एक घंटे बाद पता चला कि ट्रेन में तकनीकी खराबी आ गई है। इसके बाद रेलवे द्वारा एसएमएस के जरिए यात्रियों को सूचित किया गया कि ट्रेन चार घंटे की देरी से रवाना होगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन को री-शेड्यूल किया गया है, जिनकी जानकारी यात्रियों को पहले ही दे दी गई थी।
-नवल अग्रवाल, एसीएम, प्रवक्ता भोपाल रेल मंडल
यात्रियों से रेलवे ने एक महीने में वसूले 1.42 करोड़
प्रतीक्षा सूची का टिकट लेकर रेल का सफर करने वालों पर रेलवे कार्रवाई कर रहा है। भोपाल मंडल ने नवंबर महीने में ऐसे 28 हजार 209 यात्रियों को पकड़ा है जो प्रतीक्षा सूची का ई-टिकट लेकर यात्रा कर रहे थे। ऐसे यात्रियों से रेलवे ने एक करोड़ 42 लाख 50 हजार 490 रुपये का जुर्माना वसूला है।
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के प्रवक्ता व एसीएम नवल अग्रवाल ने बताया कि प्रतीक्षा सूची वाले ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफार्म टिकट भी यात्रा के लिए अनुमत नहीं है। टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 25 हजार 163 मामले पकड़े गए। इन लोगों से किराया और जुर्माना सहित एक करोड़ 80 लाख 49 हजार 310 रुपये वसूले गए।
वहीं प्रतीक्षा सूची जैसे अनियमित टिकट यात्रियों के 28 हजार 509 मामले पकड़े गए। ऐसे यात्रियों से किराया और जुर्माना सहित एक करोड़ 42 लाख 50 हजार 490 रुपये वसूले गए। इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 135 मामले पकड़े गए। ऐसे यात्रियों से 31 हजार 20 रुपये जुर्माना वसूला गया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-spring-of-c3-coach-of-vande-bharat-express-broken-departure-delayed-by-four-hours-8372117
#Vande #Bharat #Express #वद #भरत #एकसपरस #क #स3 #कच #क #सपरग #टट #चर #घट #दर #स #हई #रवन