नई दिल्ली. डायमंड लीग 2024 का फाइनल बेशक खत्म हो गया हो, बावजूद इसके नीरज चोपड़ा लगातार चर्चा में बने हुए हैं. भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज ने ब्रसेल्स में आयोजित डायमंड लीग फाइनल में लगातार दूसरी बार दूसरे नंबर पर रहते हुए फिनिश किया. हाथ में चोट लगने के बावजूद नीरज से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में उतरने का फैसला लिया, जो उनके जज्बे को दिखाता है. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज की फैन फॉलोइंग में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. उनका नेटवर्थ भी लगातार बढ़ रहा है. इस बीच नीरज इसलिए सुर्खियों में हैं क्योंकि एक विदेशी लड़की उनसे फोन नंबर मांगती हुई नजर आ रही है. कई लड़कियां उनके कंधे पर हाथ रखकर फोटो खिंचा रही हैं.
26 वर्षीय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का सोशल मीडिया पर जो वीडियो आया है, उसमें वह फैंस को ऑटोग्राफ और फोटो खिंचवाते हुए दिखाई दे रहे हैं. लोग कयास लगा रहे हैं कि यह वीडियो ब्रसेल्स डायमंड लीग 2024 फाइनल के बाद का है, क्योंकि नीरज के हाथ में पट्टी दिखाई दे रही है. फाइनल के बाद नीरज ने एक्स रे रिपोर्ट साझा कर बताया था कि फाइनल से पहले अभ्यास के दौरान उनके हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था. वीडिया मैच के बाद का है जहां फैन उनका इंतजार कर रहे हैं. नीरज सभी को ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं. कई लड़कियां उनके कंधे पर हाथ रखकर फोटो खिंचा रही हैं. उन्होंने में से एक लड़की ने नीरज से कहा कि क्या मैं आपका फोन नंबर ले सकती हूं. इसपर नीरज बहुत ही विनम्रता से उसे फोन नंबर देने से इनकार करते हुए देखे गए.
भारत-बांग्लादेश सीरीज देखने के लिए बदलना होगा चैनल, स्टार या सोनी पर नहीं… यहां मुफ्त में उठाएं लाइव मैचों का मजा
भारत-चीन एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी फाइनल आज कितने बजे से खेला जाएगा? रिकॉर्ड पांचवें खिताब पर टीम इंडिया की नजर
European girls are crazy for Neeraj Chopra pic.twitter.com/OI40C8Rmc5
— Johns (@JohnyBravo183) September 16, 2024
Source link
#VIDEO #आप #मझ #अपन #फन #नबर #द #सकत #ह #नरज #चपड #स #लडक #न #क #डमड
[source_link