0

Video : धरती से 400 km ऊपर अंतरिक्ष में कैसे पी जाती है कॉफी, महिला यात्री ने बताया, देखें

Coffee on ISS : अंतरिक्ष यात्रा का मौका गिने-चुनों को मिलता है। या तो आप स्‍पेस साइंटिस्‍ट हों या फ‍िर इतने धनवान कि पावरफुल देश अपनी यात्रा में आपको शामिल कर लें। इसीलिए स्‍पेस से आने वाले वीडियो हैरान करते हैं, क्‍योंकि हम सब उनसे अनजान होते हैं। धरती से 400 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष से पृथ्‍वी का चक्‍कर लगा रहा इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) वैज्ञानिकों का दूसरा ‘घर’ है। ISS से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला अंतरिक्ष यात्री को कॉफी (Coffee) पीते हुए देखा जा सकता है।     

यह वीडियो बताता है कि अंतरिक्ष यात्रियों के लिए ISS पर चुनौतियां कितनी अलग होती हैं। उन्‍हें बुनियादी जरूरतों जैसे कि कॉफी पीने के लिए भी अलग तरीका इस्‍तेमाल करना पड़ता है। इसकी वजह गुरुत्‍वाकर्षण (microgravity) है, जो अंतरिक्ष में शून्‍य हो जाता है। 

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में ISS पर सवार एक अंतरिक्ष यात्री की कॉफी पीने की प्रक्रिया को दिखाया गया है। अंतरिक्ष यात्री का नाम सामंथा क्रिस्टोफोरेटी हैं। वह रेडी टू ईट कॉफी जोकि लिक्विड फॉर्म में है, उसे एक खास पेय बैग से छोटे कंटेनर में शिफ्ट कर रही हैं। 
 

Source link
#Video #धरत #स #ऊपर #अतरकष #म #कस #प #जत #ह #कफ #महल #यतर #न #बतय #दख
2023-10-05 09:03:51
[source_url_encoded