0

Video : धरती से 450 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में चीन ने उगा दी सब्जियां, देखें

Vegetable Garden in Space : चीन अपने अंतरिक्ष मिशनों से दुनिया को हैरान कर रहा है। अमेरिका की नासा (Nasa) व अन्‍य स्‍पेस एजेंसियों ने चीन को इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) से दूर रखा, तो उसने खुद का अंतरिक्ष स्‍टेशन तियांगोंग (Tiangong space station) तैयार कर लिया। इस स्‍टेशन पर तमाम प्रयोग किए जा रहे हैं। उन्‍हीं में से एक है ‘स्‍पेस गार्डन’। चीन ने अंतरिक्ष में सब्जियां उगानी शुरू कर दी हैं! स्‍पेस स्‍टेशन में शेनझोउ 16 के अंतरिक्ष यात्री एक्‍सपेरिमेंट के तहत सब्जियों की खेती कर रहे हैं। 

मिशन कमांडर जिंग हैपेंग, अंतरिक्ष यात्री झू यांगझू और गुई हाइचाओ ने यह कारनामा किया है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि तीनों अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरिक्ष में सब्जियों की खेती एक विशेष वातावरण को तैयार करके की है। वह एक न‍िश्चित एरिया में एक उपकरण पर सब्जियां उगा रहे हैं। 

वह उपकरण पौधों के विकास के लिए बेहतरीन माहौल तैयार करता है। तापमान से लेकर, ह्यूमिडिटी, ऑक्‍सीजन और कार्बन डाइ ऑक्‍साइड के लेवल को कंट्रोल करता है। चीन की वीडियो एजेंसी सीसीटीवी+ की रिपोर्ट में बताया गया है कि भविष्‍य में यह स्‍पेस गार्डन अंतरिक्ष यात्रियों को खाना, पानी आदि उपलब्‍ध कराएगा। साथ अंतरिक्ष के माहौल में पौधों के विकास पर वैज्ञानिकों को नई सोच विकसित करने का मौका भी देगा।  

वैज्ञानिक अपने साथ करीब 100 किस्‍म के बीच लेकर भी गए हैं। उन्‍हें ब्रह्मांड के रेडिएशन के संपर्क में लाकर पृथ्‍वी पर वापस लाने की तैयारी है। उसके बाद आगे के एक्‍सपेरिमेंट किए जाएंगे। फ‍िलहाल जो चीजें अंतरिक्ष में उगाई गई हैं, उन्‍हें अंतरिक्ष यात्री इस्‍तेमाल में नहीं ला रहे। उन्‍हें कई तरह के पैक्‍ड फूड से लैस करके स्‍पेस में भेजा गया है। 

हालांकि यह कोई नया प्रयोग नहीं है। इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन में नासा और अन्‍य स्‍पेस एजेंसियां पहले ही कई पौधों को उगा चुकी हैं। साल 2022 के अंत तक चीन ने अपने स्‍पेस स्‍टेशन को तैयार कर लिया था। अब तक लगभग ऑपरेट किया जाने लगा है। 
 

Source link
#Video #धरत #स #कलमटर #ऊपर #अतरकष #म #चन #न #उग #द #सबजय #दख
2023-09-21 11:16:01
[source_url_encoded