0

Video: पंत ने कुलदीप यादव को तो इस खिलाड़ी ने कोच को खिलाई मां की कसम

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो दलीप ट्रॉफी के दौरान कुलदीप यादव से मां की कसम खाने को कह रहे हैं. वैसे इसी के साथ एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाला एथलीट नवदीव सिंह भी ऐसी ही कुछ अपने कोच के साथ करने की बात कह रहे हैं. उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ थ्रो के बाद कोच को कैसे मां की कसम दिलाई थी.

भारत के जैवलिन थ्रोअर पैरा एथलीट नवदीप ने पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की भाला फेंक (एफ41 वर्ग) वर्ग में सिल्वर मेडल जीता था लेकिन यह गोल्ड में बदल गया. ईरान के सादेघ बेत सयाह को आपत्तिजनक झंडा दिखाने के बाद अयोग्य करार दिया गया और नवदीप के मेडल को गोल्ड में अपग्रेड कर दिया गया. इस भारतीय स्टार ने 47.32 मीटर थ्रो किया था. उनका वीडियो सामने आया है जिसमें थ्रो के बाद उत्साहित होकर उन्होंने क्या कहा इसे बताया.



Source link
#Video #पत #न #कलदप #यदव #क #त #इस #खलड #न #कच #क #खलई #म #क #कसम
[source_link