पर्थ में खेला जा रहा पहला टेस्ट का तीसरा दिन भारत के नाम रहा। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 161 रनों की पारी खेल कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए और फिर विराट कोहली ने भी डेढ़ साल के शतक का सूखा खत्म किया। कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ा और इस तरह उन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामलें में डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया।
तीसरे दिन चाय तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 359 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 405 रन कर दी। जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार खेलते हुए शतक जड़ा और अपनी पारी के दौरान 297 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके और तीन छक्कों की मदद से 161 रन बनाए। जायसवाल ने लोकेश राहुल (77) के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 201 रन की साझेदारी की। चाय के समय विराट कोहली 40 जबकि वाशिंगटन सुंदर 14 रन बनाकर खेल रहे थे।
कोहली के शॉट से घायल हुआ सिक्योरिटी गॉर्ड
दिन के दूसरे सेशन में कोहली ने आते ही कई खूबसूरत शॉट लगाए। 101वें ओवर में मिचेल स्टार्क की ऑफ स्टंप के बाहर की शॉर्ट गेंद पर उन्होंने एक शानदार अपर कट मारा, जो थर्डमैन की दिशा में एकदम बाउंड्री कुशन पर जाकर गिरा। गेंद कुशन से लगने के बाद उछली और बाउंडी के बाहर बैठे सिक्योरिटी गॉर्ड से सिर से जा टकराई। गेंद लगते ही गॉर्ड ने अपना सिर पकड़ लिया।
बाउंड्री पर इस हादसे के बाद कोहली सिक्योरिटी गॉर्ड के लिए चिंतित दिखे, इसलिए कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जो उस वक्त बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, गार्ड की चोट का जायजा लेने पहुंचे। एक मेडिकल अधिकारी भी तुरंत वहां पहुंचा और सुनिश्चित किया कि गार्ड ठीक है या नहीं।
ऐसा रहा पर्थ में तीसरा दिन
पर्थ टेस्ट मैच के तीसरे दिन की बात की जाए तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारत ने मेजबान टीम का स्कोर तीन विकेट पर 12 रन करके मैच में अपना पलड़ा भारी रखा। जसप्रीत बुमराह (1 रन पर 2 विकेट) और मोहम्मद सिराज (7 रन पर 1 विकेट) ने 4.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को तीन झटके देकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई।
Latest Cricket News
Source link
#VIDEO #परथ #टसट #म #हआ #बड #हदस #कहल #क #दनदनत #छकक #सकयरट #गरड #क #सर #पर #लग #India #Hindi
[source_link