हामस ने 7 अक्टूबर के हमले में बंधक बनाए गए दो इजरायली नागरिकों का वीडियो जारी किया। बंधक एल्काना बोहबोत और योसेफ-हैम ओहाना के परिवारों ने उनकी रिहाई की अपील की है। हमास ने रिहाई के बदले शर्तें रखी हैं, जबकि मध्यस्थता प्रक्रिया में अड़चनें आ रही हैं।
By Anurag Mishra
Publish Date: Tue, 25 Mar 2025 05:29:30 PM (IST)
Updated Date: Tue, 25 Mar 2025 05:29:30 PM (IST)

HighLights
- हमास ने इजरायली बंधकों का वीडियो जारी किया।
- बोहबोत और ओहाना 7 अक्टूबर को अगवा हुए थे।
- हमास ने रिहाई के बदले युद्धविराम की शर्त रखी।
वर्ल्ड डेस्क, इंदौर। हमास ने सोमवार को एक नया वीडियो जारी किया, जिसमें दो इजरायली बंधकों को दिखाया गया है, जिन्हें 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हुए हमले के दौरान गाजा में बंधक बनाया गया था। वीडियो फुटेज तीन मिनट का है। यह कब रिकॉर्ड किया गया था इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
वीडियो में दोनों व्यक्ति फर्श पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। वह हिब्रू में बात कर रहे हैं। वे एक पहले रिहा हुए बंधक से अपील करते हैं कि वह अपने अनुभव साझा करे, जिससे उनकी रिहाई में तेजी आए। दोनों की पहचान एल्काना बोहबोत (35) और योसेफ-हैम ओहाना (24) के रूप में हुई है। यह नोवा संगीत समारोह के दौरान अगवा हुए थे।
बंधकों की पहचान
एल्काना बोहबोत इजरायल और कोलंबिया की दोहरी नागरिकता रखते हैं। वह यरुशलम के पास मेवासेरेट जिओन से हैं। योसेफ-हैम ओहाना दक्षिणी इजरायल के किर्यात मलाची के रहने वाले हैं। दोनों को हमास ने 7 अक्टूबर को नोवा संगीत समारोह के पास किबुत्ज रे’इम से अगवा किया था।
इस हमले में सैकड़ों लोग मारे गए और कई को बंधक बनाया गया था। बोहबोत को आखिरी बार हमले के फुटेज में देखा गया था, जिसमें वह घायल और भयभीत दिख रहे थे।
परिवार को हो रही चिंता
- बोहबोत के परिवार ने उनकी बिगड़ती सेहत को लेकर गहरी चिंता जताई है। ‘हॉस्टेजेस एंड मिसिंग फैमिलीज फोरम’ के एक बयान में कहा गया कि वह कुपोषण, त्वचा और श्वसन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। करीब 18 महीनों से अमानवीय परिस्थितियों में रह रहे बोहबोत की हालत गंभीर है।
- परिवार ने कहा कि “यह वीडियो इस बात का सबूत है कि एल्काना को अपनी पत्नी रिव्का और बेटे रा’अम डेविड के पास वापस लाना जरूरी है।” ओहाना के परिवार ने कहा कि उन्हें 500 दिनों से अधिक समय बाद उनके बेटे के जीवित होने के बारे में पता चला है।
ये वीडियो भी देखें
The full propaganda video released earlier this evening showing hostages Elkana Bohbot and Yosef-Haim Ohana.
Both families have now authorized publication of the video. pic.twitter.com/6VqzWSRw1L
— Aviva Klompas (@AvivaKlompas) March 24, 2025
परिवारों की अपील
दोनों बंधकों के परिवारों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई है। बोहबोत के रिश्तेदारों ने कहा कि “उनकी रिहाई के लिए हर संभव प्रयास किया जाए।” परिवारों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय दबाव ही उनके प्रियजनों को वापस ला सकता है।
जारी बंधक संकट
इजरायल, मिस्र और कतर की मध्यस्थता से बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत कर रहा है, लेकिन प्रक्रिया में कई अड़चनें आई हैं। हमास ने शर्त रखी है कि रिहाई के बदले युद्धविराम और अन्य मांगें पूरी की जाएं।
#VIDEO #हमस #न #गज #म #बधक #इजरयल #नगरक #क #जर #कए #फटज #परवर #बल #कर #मदद
https://www.naidunia.com/world-hamas-releases-video-of-israeli-hostages-held-in-gaza-8384047