ईरान में एक छात्रा ने इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी के कैंपस में ड्रेस कोड के खिलाफ अंडरगार्मेंट्स में प्रदर्शन किया, जिससे वह हिरासत में ले ली गई। पुलिस ने उसे मनोरोग अस्पताल भेजा गया। सोशल मीडिया पर उसकी बहादुरी की तारीफ की जा रही है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Sun, 03 Nov 2024 10:52:20 AM (IST)
Updated Date: Sun, 03 Nov 2024 10:54:01 AM (IST)
HighLights
- ईरान में छात्रा ने ड्रेस कोड के खिलाफ प्रदर्शन किया।
- पुलिस ने लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
- सोशल मीडिया पर उसकी बहादुरी की तारीफ हो रहीौो।
एजेंसी, तेहरान। Iran University Viral Video: ईरान की सरकार ने महिलाओं पर एक खास ड्रेस कोड थोप रखा है। इस ड्रेस कोड का महिलाओं को सख्ती से पालन कराया जाता है। इन पाबंदियों से परेशान होकर महिलाएं सरकार के खिलाफ आंदोलन करती रही हैं। अब ईरान से एक हैरान करने वाले वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ड्रेस कोड के खिलाफ एक लड़की ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है।
वह एक यूनिवर्सिटी के कैंपस में कपड़े उतारकर घूम रही है। इस दौरान उसने केवल अंडरगार्मेंट्स ही पहने हुए हैं। लड़की को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस ने लड़की को लेकर दिया बयान
यह मामला रान के इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी का है। इसमें एक छात्रा शनिवार को कपड़े उतारकर कॉलेज के कैंपस में घूमने लगी। इस दौरान वह कई छात्र-छात्राओं की भीड़ मौजूद थी। इस दौरान कई लोगों को उसका वीडियो बना लिया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस ने लड़की को हिरासत में ले लिया है, जहां उससे पूछताछ की गई। पुलिस ने जानकारी दी कि लड़की मानसिक दबाव से ग्रसित है। वह काफी गंभीर स्थिति में है। उसको मनोरोग अस्पताल भेज दिया है।
In Iran, a woman who was accosted by the “morality police” for not wearing hijab removes her clothing & roams the streets in defiance. She has since been arrested by IRGC forces and forcibly disappeared. This is the brave face of true resistance. pic.twitter.com/HhbbEGhKlf
— Elica Le Bon الیکا ل بن (@elicalebon) November 2, 2024
सोशल मीडिया पर लड़की के हौंसले की तारीफ
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लड़की की बहादुरी की तारीफ की है। उसको असली नारीवादी बताया गया है। उन्होंने लिखा कि लड़की का अपने कपड़ों की चॉइस को लेकर प्रदर्शन पूरी तरह से जायज है। आपको बता दें कि लड़की को गिरफ्तारी के बाद क्या हुआ। इस बात की जानकारी नहीं मिली है।
लड़की की रिहाई मांग कर रहे संगठन
कई अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संगठनों ने लड़की की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने मांग की है कि छात्रा को तुरंत रिहा किया जाए। उन्होंने दावा किया कि उसके साथ शारीरिक व यौन हिंसा की जा रही है।
Source link
#Video #हजब #क #वरध #म #छतर #न #उतर #दए #कपड #लडक #क #बगवत #स #ईरन #म #मच #बवल
https://www.naidunia.com/world-girl-takes-off-her-clothes-in-iran-university-against-hijab-viral-video-student-in-bra-panty-in-iran-8357798