ViewSonic 520Hz रिफ्रेश रेट वाले गेमिंग मॉनिटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। गेमिंग के क्षेत्र में ये डिवाइसेज क्रांतिकारी साबित हो सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी के ये मॉनिटर कथित तौर पर 1ms मूविंग पिक्चर रेस्पॉन्स टाइम (MPRT) फीचर से लैस (via) होंगे। साथ ही इनमें AMD FreeSync Premium का सपोर्ट भी होगा। दोनों ही फीचर्स मोशन ब्लर को कम से कम लेवल तक ले जाते हैं, इसके अलावा हैवी गेमिंग सेशन में इनमें स्क्रीन टियरिंग जैसी समस्या भी नहीं होगी।
ViewSonic इसके अलावा एक और गेमिंग मॉनिटर लॉन्च करेगी जिसमें 4K OLED डिस्प्ले होगा। ये डुअल मोड टेक्नोलॉजी से लैस होंगे। इस फीचर की मदद से इन मॉनिटर्स में यूजर बहुत ही आराम से 4K रिजॉल्यूशन में स्विच कर सकेगा जिससे उसे सिनेमैटिक विजुअल्स और अल्ट्रा हाई रिफ्रेश रेट का एक्सपीरियंस मिलेगा।
दावा किया गया है कि कंपनी के ये नए मॉनिटर अद्भुत इमेज क्वालिटी डिलीवर कर सकेंगे। पिक्चर में डीप ब्लैक, चमकीले कलर, बेहतरीन कंट्रास्ट होगा जिससे ये गेमिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस तो देंगे ही, साथ ही साथ कंटेंट क्रिएटर्स के लिए भी गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। यानी कि इन मॉनिटर्स में लाजवाब विजुअल परफॉर्मेंस यूजर को देखने को मिल सकती है। हालांकि अभी कंपनी ने इनके बारे में कोई घोषणा नहीं की है।
ViewSonic की ColorPro मॉनिटर सीरीज भी बेहद कमाल फीचर्स के साथ आने वाली है। इसमें 5K रिजॉल्यूशन बताया गया है। जिससे यूजर को अल्ट्रा डिटेल वाले विजुअल्स देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार ये मॉनिटर वीडियो एडिटर्स, ग्राफिक डिजाइनर्स और फोटोग्राफर्स के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#ViewSonic #लनच #करग #520Hz #रफरश #रट #OLED #डसपल #वल #गमग #मनटर
2024-12-04 08:44:02
[source_url_encoded