मध्य प्रदेश के उज्जैन में 24 फरवरी से 30 जून 2025 तक विक्रमोत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन उज्जैन के महान शासक सम्राट विक्रमादित्य की महिमा से दुनिया को परिचित कराने के लिए किया जा रहा है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 01 Jan 2025 06:45:00 AM (IST)
Updated Date: Wed, 01 Jan 2025 06:45:13 AM (IST)
HighLights
- विक्रमोत्सव में व्यापार मेला, हस्तशिल्प मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम।
- प्रधानमंत्री वर्चुअल शुभारंभ करेंगे, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में होंगे शामिल।
- विक्रमोत्सव से उज्जैन की सांस्कृतिक धरोहर को मिलेगा नया आयाम।
नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन(Vikramotsav Ujjain)। उज्जैन के महान शासक सम्राट विक्रमादित्य की महिमा से दुनिया को परिचित कराने और पर्यटन, कला-संस्कृति, व्यापार-उद्योग को बढ़ावा देने के लिए यहां 24 फरवरी से 30 जून 2025 तक विक्रमोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल शुभारंभ भोपाल में करेंगे। वे 24 फरवरी से भोपाल में होने वाली दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने मंगलवार को उज्जैन में अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा
विक्रमोत्सव अंतर्गत एशिया के प्रसिद्ध ग्वालियर मेले की तरह यहां विक्रम व्यापार मेला, हस्तशिल्प मेला लगाने, महानाट्य विक्रमादित्य का मंचन कराने तथा संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देने आधारित गतिविधियां कराने के निर्देश दिए।
गुड़ी पड़वा (30 मार्च) से अगले गुड़ी पड़वा तक के लिए सनातनी कैलेंडर बनाने, सम्राट विक्रमादत्यि के न्याय सिद्धांत को प्रचारित करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए।
सीएम बोले- कुछ लोग एक देवता पर ही इतराते हैं, हमारे तो 33 करोड़ देवी-देवता
मुख्यमंत्री डॉ. यादव बैरवा समाज द्वारा तीन बत्ती चौराहे पर रखे संत शिरोमणि महर्षि बालीनाथ जयंती समारोह में शामिल हुए। उन्होंने संत की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कहा कि समाज में जनजागृति लाने में महर्षियों की अहम भूमिका रही है।
महर्षि बालीनाथ उन्हीं में से एक हैं, जिन्होंने सत्संग के माध्यम से सभी को सद्मार्ग दिखाया। उन्होंने सनातन धर्म की विशेषता बताई। कहा- कई लोगों के एक ही देवता हैं। उसी में वे इतराते और नाटक करते हैं। हमारे यहां 33 करोड़ देवी-देवता हैं, जिसको चाहे उसको मानो। खंभा तोड़कर देवता सिर्फ सनातन धर्म में आ सकते हैं।
हुकमचंद मिल की तर्ज पर निपटाएंगे देनदारियां
मुख्यमंत्री ने इंदौर की हुकमचंद मिल की तर्ज पर प्रदेश की अन्य बंद मिलों की देनदारियों के भुगतान की कार्रवाई प्रदेश सरकार द्वारा किए जाने की बात कही। अगले वर्ष बैरवा पंचायत की राज्य स्तरीय पंचायत कराने की घोषणा की।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fujjain-pm-narendra-modi-to-inaugurate-vikramotsav-in-ujjain-on-24-february-8374504
#Vikramotsav #Ujjain #परधनमतर #नरनदर #मद #करग #उजजन #क #वकरमतसव #क #वरचअल #शभरभ