0

Vivah Muhurat 2025: 26 व 27 जनवरी को होंगे कई विवाह, फरवरी में 25 तक बजेंगी शहनाइयां

भोपाल में नए वर्ष के पहले विवाहों का दौर चल रहा है। जनवरी और फरवरी में कई विवाह होंगे। शुभ मुहूर्त होने से शहर के मैरिज गार्डन, शादी हाल, होटल फुल हो चुके हैं। इस साल 76 दिन से भी अधिक मुहूर्त हैं, जो पिछले वर्ष के 62 दिनों से अधिक है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 25 Jan 2025 07:50:04 AM (IST)

Updated Date: Sat, 25 Jan 2025 10:49:30 AM (IST)

पिछले साल विवाह के सिर्फ 62 दिन मुहूर्त थे, इस साल 76 मुहूर्त हैं। फाइल फोटो

HighLights

  1. जनवरी और फरवरी में कई विवाह, मैरिज गार्डन फुल।
  2. पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल अधिक शुभ मुहूर्त।
  3. मई और नवंबर में भी हैं विवाह के सबसे ज्यादा मुहूर्त।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल(Marriage Muhurats in 2025)। नए वर्ष के पहले यानि जनवरी में इनदिनों विवाहों का दौर चल राह है। 26 और 27 जनवरी को शहर में कई विवाह होंगे। वहीं फरवरी में 25 तक बड़ी संख्या में विवाह होंगे। शुभ मुहूर्त होने से शहर के मैरिज गार्डन, शादी हाल, होटल फुल हो चुके हैं।

वहीं शहर के चौक, न्यू मार्केट सहित सभी छोटे-बड़े बाजारों में विवाहों के मुहूर्त होने से रौनक बनी हुई है। मकर संक्रांति के बाद 16 जनवरी से शुरू हुए विवाह सहित शुभ कार्य निरंतर हो रहे हैं।

मां चामुंडा दरबार के पुजारी रामजीवन दुबे ने बताया कि शुक्र ग्रह 19 मार्च से 23 मार्च तक चार दिन तक अस्त, गुरु ग्रह 12 जून से नौ जुलाई तक 27 दिन के लिए अस्त रहेंगे।

naidunia_image

शुक्र ग्रह इस साल 24 दिन अस्त रहेंगे

इसके अलावा भी शुक्र ग्रह इस साल में दोबारा अस्त होंगे जो 12 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 24 दिन तक अस्त रहेंगे, इस दौरान शुभ काम सहित मांगलिक कार्य वर्जित रहेगा। बीते वर्ष 62 दिन ही विवाह मुहूर्त थे, जबकि इस साल 76 दिन से भी अधिक मुहूर्त हैं। इसके लिए जिनके घरों में विवाह हैं, उन्होंने डीजे, बैंड, घोड़ा और बग्घी, फोटोग्राफर, हलवाई की बुकिंग करा ली है।

naidunia_image

ये विवाह के लिए शुभ मुहूर्त

  • 26 और 27 जनवरी।
  • फरवरी : दो,तीन, छह, सात, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 फरवरी।
  • मार्च : एक, दो, छह,सात, 12 मार्च।
  • अप्रैल : 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 अप्रैल।
  • मई : एक, पांच, छह, आठ, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 और 28 मई।
  • जून : दो, चार, पांच, सात और आठ जून।
  • नवंबर : दो,तीन, छह,आठ, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 नवंबर।
  • दिसंबर : चार, पांच और छह।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-vivah-muhurat-2025-76-auspicious-days-for-weddings-in-2025-year-8378028
#Vivah #Muhurat #व #जनवर #क #हग #कई #ववह #फरवर #म #तक #बजग #शहनइय