इस स्मार्टफोन में 12 GB तक RAM और 512 GB तक की स्टोरेज है। इसके डुअल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-क्लीयर प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके मेमोरी को बढ़ाने का भी विकल्प है। यह स्मार्टफोन Funtouch OS पर चलता है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स भी दिए गए हैं।
Y200+ की 6,000 mAh की बैटरी 44 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी बैटरी को केवल 36 मिनटों में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। हाल ही में कंपनी ने X200 सीरीज को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन सीरीज में X200, X200 Pro और X200 Pro Mini शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9400 दिया गया है। X200 में 6.67 इंच का LTPS AMOLED डिस्प्ले 2,800 x 1,260 पिक्सल के रिजॉल्यूशन, 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। X200 Pro में 6.78 इंच का 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के वेरिएबल रिप्रेश रेट और 4,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। Vivo ने इस सीरीज के X200 Pro Mini को चीन तक सीमित रखा है।
इन स्मार्टफोन्स में Zeiss ब्रांडेड कैमरा है। ये Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलते हैं। Vivo X200 में 5,800 mAh और X200 Pro में 6,000 mAh की बैटरी है। कंपनी इस सीरीज में X200 Ultra को भी ला सकती है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया जा सकता है। Vivo के X200S को भी लाने की अटकल है। हाल ही में टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया था कि इस स्मार्टफोन में Dimensity 9400 Plus चिपसेट हो सकता है। इस टिप्सटर ने बताया है कि X200S में 1.5K रिजॉल्यूशन वाली LTPS OLED स्क्रीन हो सकती है।
Source link
#Vivo #न #लनच #कय #Y200 #डअल #कमर #यनट #इच #क #डसपल
2024-12-29 10:03:33
[source_url_encoded