अपने आधिकारिक वीबो अकाउंट के जरिए Vivo अपनी अपकमिंग S20 सीरीज के मॉडल्स को लगातार टीज कर रही है। कंपनी ने Vivo S20 और S20 Pro के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठाया है। Vivo S20 Pro से शुरुआत करें, तो इसमें एक ‘फुल-डेप्थ माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन’ मिलेगी। वहीं, इसमें 50MP टेलीफोटो पोर्ट्रेट लेंस मिलने की भी पुष्टि की गई है। फोन के रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल OIS-इनेबल्ड मेन सेंसर शामिल होगा।
Vivo पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि फोन MediaTek Dimensity 9300+ SoC पर काम करेगा। बेहतर थर्मल एफिशिएंसी के लिए फोन में ‘ब्लू क्रिस्टल टेक्नोलॉजी’ शामिल होगी। यह भी बताया गया है कि Pro मॉडल फीनिक्स फेदर गोल्ड, पाइन स्मोक इंक और पर्पल एयर कमिंग फ्रॉम द ईस्ट (सभी नाम चीनी भाषा से अनुवादित) कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा।
वहीं, वेनिला S20 की बात करें, तो कंपनी का कहना है कि यह 6,500mAh बैटरी के साथ आएगा। फोन की मोटाई 7.19mm होगी। इसका वजन 180 ग्राम बताया गया है।
Vivo S20 सीरीज में “Dopamine Live Dynamic Photos” फीचर मिलेगा, जो फोटो में मोशन को जोड़ कर एक अनूठा वीडियो बना देता है। Vivo S20 में एक फिल्म-कैमरा-इंस्पायर्ड फोटोग्राफी मोड भी होगा। फोन को फीनिक्स फेदर गोल्ड, पाइन स्मोक इंक के साथ एक जेड ड्यू व्हाइट (सभी नाम चीनी भाषा से अनुवादित) कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
फिलहाल S20 में मौजूद चिपसेट की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इसके Snapdragon 7 Gen 3 SoC पर काम करने की उम्मीद है। दोनों मॉडल BOE Q10 आई-प्लीजिंग आई प्रोटेक्शन स्क्रीन से लैस होंगे।
Source link
#Vivo #S20 #सरज #6500mAh #बटर #OLED #डसपल #क #सथ #नवबर #क #हग #लनच #कपन #न #कफरम #कए #सपसफकशनस
2024-11-25 15:16:25
[source_url_encoded