Design
इनके डिस्प्ले की बात करें तो दोनों ही फोन में 6.67 इंच का BOE Q10 OLED डिस्प्ले आता है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन में 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। लेकिन यहां पर फोन की मोटाई में अंतर देखने को मिलता है।
Vivo S20 फोन की मोटाई 7.19mm है और वजन 186 ग्राम है। वहीं Vivo S20 Pro की मोटाई 7.43mm है और वजन 193 ग्राम है। यानी प्रो मॉडल यहां वजन में भी भारी है और मोटाई में भी ज्यादा है।
Performance
Vivo S20 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है जो कि एक मिडरेंज प्रोसेसर है। जबकि Vivo S20 Pro में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट दिया गया है जो कि एक फ्लैगशिप लेवल का प्रोसेसर है। यानि परफॉर्मेंस के मामले में प्रो मॉडल यहां पर आगे निकल जाता है।
वनिला मॉडल में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला शुरुआती वेरिएंट आता है। वहीं प्रो मॉडल का शुरुआती वेरिएंट 12 जीबी रैम, और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
Camera
Vivo S20 और S20 Pro के कैमरा में काफी अंतर देखने को मिलता है। बेस मॉडल में कंपनी ने डुअल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें मेन लेंस 50MP का OV50E सेंसर है। दूसरा सेंसर 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है।
Vivo S20 Pro में ट्रिपल कैमरा देखने को मिलता है। मेन लेंस 50MP का Sony IMX921 सेंसर है। दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है। साथ में तीसरा कैमरा 50MP का पेरिस्कोप शूटर है जो कि IMX882 लेंस है। यानी प्रो मॉडल ज्यादा कीमत में कैमरा परफॉर्मेंस भी बेहतर देता है।
Battery
Vivo S20 में 6,500mAh की बैटरी दी गई है और साथ में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग है। वहीं प्रो मॉडल में कंपनी ने 5500mAh की बैटरी दी है। यहां पर भी 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलती है। यानी बैटरी कैपिसिटी के मामले में बेस मॉडल काफी आगे निकल जाता है।
Price
Vivo S20 की कीमत 2,299 युआन (लगभग 22,800 रुपये) है। जबकि Vivo S20 Pro की कीमत 3399 युआन (लगभग 39,600 रुपये) है। जाहिर तौर पर प्रो मॉडल के ग्राहक को ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा जिसमें उसे कुछ बेहतर स्पेसिफिकेशंस मिल जाते हैं।
Source link
#Vivo #S20 #Vivo #S20 #Pro #जयद #कमत #म #कतन #बहतर #ह #Vivo #S20 #Pro #जन
2024-11-29 03:34:51
[source_url_encoded