Design
Vivo S20 फोन में 6.67 इंच का BOE Q10 OLED डिस्प्ले आता है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन में 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। वहीं, Vivo X200 में AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन अपनी IP68/IP69 रेटिंग के बूते यहां बिल्ड क्वालिटी में बेहतर बन जाता है।
Vivo S20 फोन की मोटाई 7.19mm है और वजन 186 ग्राम है। वहीं Vivo X200 की मोटाई 7.9mm है और वजन 197 ग्राम है। यानी वीवो का एक्स200 मॉडल यहां वजन में भी भारी है और मोटाई में भी ज्यादा है।
Performance
Vivo S20 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है जो कि एक मिडरेंज प्रोसेसर है। जबकि Vivo X200 में Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है जो कि एक फ्लैगशिप लेवल का प्रोसेसर है। यह बेहतर मल्टी टास्किंग और गेमिंग का एक्सपीरियंस दे सकता है। यानि परफॉर्मेंस के मामले में Vivo X200 यहां पर आगे निकल जाता है।
Camera
Vivo S20 में कंपनी ने डुअल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें मेन लेंस 50MP का OV50E सेंसर है। दूसरा सेंसर 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है। फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Vivo X200 में ट्रिपल कैमरा देखने को मिलता है। मेन लेंस 50MP का सेंसर है। फोन में 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर दिया गया है जो इसकी कैमरा क्षमता को कहीं ज्यादा आगे ले जाता है। यह लो-लाइट में भी बेहतर फोटो निकाल सकता है। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।
Battery
Vivo S20 में 6,500mAh की बैटरी दी गई है और साथ में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग है। वहीं Vivo X200 में कंपनी ने 5800mAh की बैटरी दी है। यहां पर भी 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलती है। यानी बैटरी कैपिसिटी के मामले में यहां S20 आगे चला जाता है।
Price
Vivo S20 की कीमत 2,299 युआन (लगभग 22,800 रुपये) से शुरू होती है। जबकि Vivo X200 की कीमत 612 डॉलर (लगभग 52,350 रुपये) है। जाहिर तौर पर Vivo X200 को खरीदने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा। सेल्फी और डिजाइन के शौकीन यूजर्स के लिए वीवो एस20 कम दाम में बेहतर चॉइस बन जाता है। जबकि X200 थोड़ी ज्यादा कीमत में यूजर को प्रीमियम फीचर्स के साथ हाई परफॉर्मेंस और बेहतरीन फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देता है।
Source link
#Vivo #S20 #Vivo #X200 #जयद #कमत #म #Vivo #X200 #कतन #परमयम #फन #जन #यह
2025-01-01 13:02:49
[source_url_encoded