Vivo T3 Pro, T3 Ultra price cut
Vivo T3 Ultra के 8GB + 128GB वेरिएंट को 29,999 रुपये, 8GB + 256GB वेरिएंट को 31,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट को 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। लॉन्च के समय इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 31,999 रुपये, 33,999 रुपये और 35,999 रुपये थी। इसे लूनर ग्रे और फ्रॉस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया था।
वहीं, Vivo T3 Pro अब 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 22,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये की नई कीमत पर उपलब्ध है। लॉन्च के समय इन मॉडलों की कीमत क्रमशः 24,999 रुपये और 26,999 रुपये थी। यह फ्लेमबॉयंट ऑरेंज और एमरल्ड ग्रीन्स शेड्स में आता है।
Vivo का कहना है कि दोनों डिवाइस नई कीमतों के साथ Vivo इंडिया ई-स्टोर और Flipkart जैसे ऑनलाइन चैनल्स और साथ ही ऑफलाइन पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।
Vivo T3 Ultra specifications
Vivo T3 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 4500nits तक की पीक ब्राइटनेस देता है। इसमें Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया गया है, जो LPDDR4X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जुड़ा है। Vivo T3 Ultra में Sony IMX921 सेंसर और ZEISS ऑप्टिक्स के साथ OIS-असिस्टेड 50-मेगापिक्सल मेन कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इसमें स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। 5500mAh की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस IP68 रेटेड बिल्ड के साथ आता है। इसकी मोटाई 7.58mm और वजन 192 ग्राम है।
Vivo T3 Pro specifications
Vivo T3 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.77-इंच फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 4500nits तक की पीक ब्राइटनेस देता है। इसमें Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जुड़ा है। Vivo डिवाइस में Sony IMX882 सेंसर के साथ OIS-असिस्टेड 50-मेगापिक्सल मेन कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। 5500mAh की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस IP64 रेटेड बिल्ड के साथ आता है। इसकी मोटाई 7.49mm और वजन वेरिएंट के हिसाब से 180 से 190 ग्राम के बीच है।
Source link
#Vivo #Pro #Ultra #हए #रपय #ससत #कटत #क #बद #य #ह #नई #कमत
2025-01-14 14:12:47
[source_url_encoded