0

Vivo T3x 5G की कीमत में हुई कटौती, ये है डील

Vivo ने बीते साल अप्रैल में भारत में T सीरीज में कंपनी का बजट 5G स्मार्टफोन Vivo T3x 5G लॉन्च किया था। आज कंपनी ने T3x 5G पर डिस्काउंट की घोषणा की है, जिसे 1000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। Vivo T3x 5G में 6.72 इंच की FHD+ LCD डिस्‍प्‍ले दी गई है। यहां हम आपको Vivo T3x 5G पर मिलने वाले ऑफर्स से लेकर स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Vivo T3x 5G Price Cut

Vivo T3x 5G का 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 12,499 रुपये (जबकि 13,499 रुपये में लॉन्च हुआ था) में मिल रहा है, वहीं 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये (जबकि 14,999 रुपये में लॉन्च हुआ था) में मिल रहा है और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,499 रुपये (जबकि 16,499 रुपये में लॉन्च हुआ था) में मिल रहा है। फोन को डिस्काउंट के साथ Vivo इंडिया ई-स्टोर और ई-कॉमर्स Flipkart पर खरीदा जा सकता है।

Vivo T3x 5G Specifications

Vivo T3x 5G में 6.72 इंच की FHD+ LCD डिस्‍प्‍ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2408×1080 पिक्सल और 120hz रिफ्रेश रेट, पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। T3x 5G में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo T3x के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। T3x 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। T3x 5G में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

 

Source link
#Vivo #T3x #क #कमत #म #हई #कटत #य #ह #डल
2025-01-02 11:10:50
[source_url_encoded