माईस्मार्टप्राइस के मुताबिक, Vivo T4x स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 SoC मिलेगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि इसने AnTuTu में 7,28,000 से अधिक स्कोर प्राप्त किया है। समान पब्लिकेशन ने इससे पहले यह भी दावा किया था कि अपकमिंग वीवो स्मार्टफोन में 6,500mAh बैटरी मिलेगी। हैंडसेट के भारत में 15,000 रुपये से कम में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Vivo T4x को हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। भारत में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स को यह सर्टिफिकेशन मिलता है। यहां से पता चला था कि कथित बजट फोन जल्द ही भारत में आने वाला है। यहां Vivo T4x को मॉडल नम्बर V2437 दिया गया था। हालांकि इस सर्टिफिकेशन से फोन के स्पेसिफिकेशंस या किसी फीचर की जानकारी नहीं मिली थी।
जैसा कि हमने बताया, अपकमिंग Vivo T4x 5G मौजूदा Vivo T3x 5G का सक्सेसर होगा। यह फोन 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था जिसमें इसका 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। हालांकि, पिछले महीने इसकी कीमत को घटाकर 12,499 रुपये तक दिया गया था। इसके अलावा, अन्य कॉन्फिगरेशन की कीमतों को भी घटाया गया था।
Vivo T3x 5G में Snapdragon 695 SoC दिया गया है। डिवाइस में 6.72 इंच का IPS LCD पैनल मिल जाता है। इसमें FHD+ रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस इसमें दी गई है। फोन में 50MP मेन सेंसर के साथ डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें 6000mAh बैटरी, 44W चार्जिंग जैसे फीचर्स हैं।
Source link
#Vivo #T4x #क #भरत #म #MediaTek #Dimensity #चपसट #क #सथ #जलद #कय #जएग #लनच
2025-02-13 12:05:57
[source_url_encoded