0

Vivo V50, V50e और Y29 4G होंगे कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन! मिला सर्टिफिकेशन

Vivo V40 सीरीज को भारत में इस साल अगस्त में लॉन्च किया था और अब ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी ने V50 सीरीज पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। सीरीज के दो स्मार्टफोन Vivo V50 और V50e को पहले IMEI डेटाबेस में देखा गया था और अब इन्हें यूरेशियन इकोनॉमिक कमीशन (EEC) सर्टिफिकेशन मिला है। इतना ही नहीं, Vivo के एक Y-सीरीज स्मार्टफोन को भी सर्टिफिकेशन मिला है, जिसके Vivo Y29 4G होने की संभावना है। EEC के अलावा, पहले इस स्मार्टफोन मॉडल को IMEI डेटाबेस में देखा जा चुका है।

Vivo के तीन स्मार्टफोन मॉडल – V2427, V2428 और V2434 को EEC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्टेड देखा गया है। लिस्टिंग इनके नाम की पुष्टि नहीं करती है, लेकिन V2427 और V2428 को इससे पहले IMEI डेटाबेस पर लिस्टेड देखा जा चुका है, जहां इनके Vivo V50 और V50e होने की जानकारी दी गई थी। लिस्टिंग को सबसे पहले Mysmartprice द्वारा देखा गया था।

रिपोर्ट बताती है कि V2434 मॉडल नंबर Vivo Y29 4G हो सकता है। समान मॉडल नंबर के साथ इसे IMEI पर देखा गया था और साथ ही इसे इसी मॉडल नंबर के साथ कथित तौर पर GSMA डेटाबेस पर भी देखा जा चुका है। अपकमिंग मॉडल मौजूदा Vivo Y28 4G का सक्सेसर हो सकता है, जिसे इस साल जून में सिंगापुर में लॉन्च किया गया था।

यदि कथित मॉडल नंबर Vivo V50 सीरीज से जुड़े हैं, तो ये Vivo V40 सीरीज के सक्सेसर होंगे, जिसमें Vivo V40e भी शामिल है। सीरीज को इस साल लॉन्च किया गया था। चीन में वीवो अपनी S-सीरीज लाइनअप को पेश करती है, जो बाद में मामूली बदलावों के साथ भारत में V-सीरीज मॉडल्स के रूप में आते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि सर्टिफिकेशन में देखे गए मॉडल इस साल दिसंबर में चीन में लॉन्च होने वाली Vivo S20 सीरीज के रीबैज हो।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Vivo #V50 #V50e #और #Y29 #हग #कपन #क #अपकमग #समरटफन #मल #सरटफकशन
2024-11-20 15:42:15
[source_url_encoded