Vivo X200 सीरीज मलेशिया में लॉन्च हो चुकी है और अब इस सीरीज के स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में जल्द दिखाई दे सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने अधिकारिक हैंडल से कंपनी ने एक वीडियो टीजर जारी किया है। यह सीरीज के भारत में लॉन्च की पुष्टि करता है। वीडियो में फोन के कैमरा को चांद की फोटो लेने के लिए फोकस किया जा रहा है। यानी कंपनी ने दमदार कैमरा का इशारा इसके माध्यम से दिया है। अभी नवंबर खत्म होने में एक हफ्ते का समय है। सीरीज इसी दौरान भारत में पेश की जा सकती है।
Vivo X200 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Vivo X200 में 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला LTPS AMOLED डिस्प्ले है, जबकि प्रो मॉडल में 6.78 इंच का 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। दोनो की पीक ब्राइटनैस 4500 निट्स है। X200 में 5800mAh की बैटरी है, जबकि Vivo X200 Pro मॉडल में 6000mAh की बैटरी है।
कैमरा की बात करें तो Vivo X200 और X200 Pro में 50MP का मेन कैमरा है, जोकि Sony LYT-818 सेंसर है। उसके साथ 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। टेलीफोटो कैमरा दोनों में अलग है। Vivo X200 में वह 50MP Sony IMX882 सेंसर है, जबकि X200 Pro में 200MP Samsung HP9 सेंसर है।
फ्रंट कैमरा दोनों ही फोन में 32 मेगापिक्सल का है। इन्हें IP69+IP68 रेटिंग मिली है। 90W का चार्जिंग सपोर्ट है, जबकि प्रो मॉडल में 30W की वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है।
Source link
#Vivo #X200 #सरज #क #भरत #म #लनच #कफरम #टजर #म #दख #फन #क #कमर #क #दम
2024-11-23 10:24:50
[source_url_encoded