Vivo X200s में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 9400+ प्रोसेसर दिया जाएगा जो कि X200 में दिए गए डाइमेंशिटी 9400 की तुलना में थोड़ा सुधार है। चीनी टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, X200s में 6.67 इंच की 1.5K LTPS OLED डिस्प्ले दी जाएगी, तीनों साइड काफी नेरो बेजेल्स होंगे, जिसमें नीचे वाला थोड़ा मोटा होगा।
कैमरा आईलैंड का पूरा लुक समान ही है, लेंस रिम का डिजाइन X200 में देखे गए डिजाइन की तुलना में काफी स्लिम है। उम्मीद है कि X200s में रियर की ओर तीन कैमरे होंगे, जिनमें से एक X200 की तरह पेरिस्कोप टेलीफोटो होगा। वर्तमान में ये सभी जानकारी X200s के बारे में लीक हुई हैं और जल्द ही अन्य जानकारी भी सामने आने की उम्मीद है।
Vivo X200 Specifications
Vivo X200 में 6.67 इंच की LTPS AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2800 x 1260 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशिटी 9400 3nm प्रोसेसर के साथ Immortalis-G925 GPU से लैस है। Vivo X200 में 12GB / 16GB LPDDR5X RAM और 256GB / 512GB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। Vivo X200 में 5800mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90 वायर्ड फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो X200 के रियर में f/1.57 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का Samsung JN1 कैमरा और f/2.57 अपर्चर, 3x ऑप्टिकल जूम और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX882 कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G SA/NSA, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस,यूएसबी टाइप सी पोर्ट और एनएफसी सपोर्ट शामिल हैं।
Source link
#Vivo #X200s #क #सपसफकशस #लक #OLED #डसपल #डइमशट #चप #स #हग #लस
2025-01-03 05:00:14
[source_url_encoded