Vivo Y300+ 5G वीवो का अपकमिंग फोन होगा जिसकी प्राइसिंग अब लॉन्च से पहले लीक हो गई है। फोन को IMEI डेटाबेस में मॉडल नम्बर V2422 के साथ देखा गया था। अब टिप्स्टर अभिषेक यादव ने इसके बारे में काफी कुछ खुलासा किया है। Vivo Y300+ में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले होगा जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन मिलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर आ सकता है।
Exclusive ✨
Vivo Y300+ Indian variant pricing.
8GB+128GB 💰 ₹23,999 (Snapdragon 695 😂)📱 6.78″ FHD+ OLED display
Lol 🔳 Snapdragon 695 😂
📸 50MP+2MP rear
🤳 32MP front
🔋 5000mAh battery
⚡ 44 watt charging
– IP54 rating
– 7.57mm & 7.49mm thickness
– 183 gram & 172 gram…— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) October 5, 2024
फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर भी होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन Snapdragon 695 चिपसेट से लैस हो सकता है जिसके साथ में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की पेअरिंग मिल सकती है।
डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी होगी। यह 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। फोन Android 14 के साथ आ सकता है जिसके टॉप पर Funtouch OS 14 की स्किन देखने को मिल सकती है। डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए इसमें IP54 रेटिंग भी देखने को मिल सकती है। फोन का वजन 183 ग्राम तक हो सकता है। टिप्स्टर ने इसकी प्राइसिंग के बारे में भी बताया है। फोन का 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भारत में 23,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हो सकता है।
हालांकि कंपनी की ओर से इसके स्पेसिफिकेशंस या प्राइस के बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है। फोन की लॉन्च डेट को लेकर भी अभी कुछ नहीं कहा गया है। संभावना है कि यह इस महीने के भीतर मार्केट में दस्तक दे सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Vivo #Y300 #फन #क #परइस #लक #भरत #म #8GB #रम #5000mAh #बटर #44W #चरजग #क #सथ #हग #लनच
https://hindi.gadgets360.com/mobiles/vivo-y300-plus-price-in-india-expected-rs-23999-with-8gb-ram-5000mah-battery-44w-fast-charge-leaked-news-6729834