0

Weather: इंदौर में जबरदस्त बारिश, मप्र पर काले बादल छाए, कल क्या होगा मौसम का हाल


शनिवार शाम को मप्र पर बादलों का डेरा।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर में शनिवार को दोपहर के बाद अचानक मौसम बदला और तेज बारिश होने लगी। शाम को पांच बजे कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई जो छह बजे तक तेज बारिश में तब्दील हो गई। विजय नगर, देवास नाका, पलासिया, एयरपोर्ट, राजबाड़ा समेत कई क्षेत्रों में एक से डेढ़ घंटे तक तेज बारिश हुई। आज दिन का तापमान 33.3 और कल रात का तापमान 22.4 डिग्री रहा। 

Trending Videos

शाम को बदला मौसम

मौसम ने शाम को अचानक करवट ली, जहां दोपहर तक तेज धूप के बाद शाम को अचानक बादल आए और फिर कुछ देर आंधी चलने के बाद बारिश शुरू हो गई। शहर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई। वहीं पलासिया, गीता भवन, विजय नगर और लसूड़िया जैसे क्षेत्रों में सड़कों से तेज पानी बहने लगा। 

और यहां सूखा…

वहीं, पश्चिमी क्षेत्र में बारिश नहीं हुई, जैसे मालगंज, मल्हारगंज और धार रोड के इलाकों में सूखा रहा। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई और शहर का मौसम ठंडा हो गया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

Source link
#Weather #इदर #म #जबरदसत #बरश #मपर #पर #कल #बदल #छए #कल #कय #हग #मसम #क #हल
https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/indore/weather-imd-mausam-rain-temperature-update-live-forecast-today-2024-10-19
2024-10-19 03:38:33