0

Weather Update: धूप, बारिश और बादल, पल-पल में बदल रहा मौसम


INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर

विस्तार


इंदौर में सोमवार को मौसम के बदलते मिजाज ने लोगों को अलग-अलग अनुभव दिए। सुबह के समय घना कोहरा और हल्की ठंड थी, जबकि दिन चढ़ते ही धूप निकल आई। हालांकि, मौसम विभाग ने कहा है कि आज हल्की बारिश हो सकती है, जिससे हल्की ठंडक भी बरकरार रह सकती है। 

Trending Videos

अरब सागर में लो प्रेशर एरिया और मानसून ट्रफ की सक्रियता के कारण दक्षिण-पश्चिमी हवाएं नमी ला रही हैं, जिससे इंदौर और उसके आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है। रविवार को भी मौसम ने दोपहर बाद करवट ली थी, जब 35 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलीं और बादल छा गए, जिसके बाद कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। 

तापमान में भी उतार-चढ़ाव रहा। रविवार को दिन का तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक था। इससे पहले शनिवार को दिन का तापमान 29.5 डिग्री और रात का तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस था।

 

Source link
#Weather #Update #धप #बरश #और #बदल #पलपल #म #बदल #रह #मसम
https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/indore/weather-update-imd-mausam-news-rain-barish-temperature-alert-2024-10-14
2024-10-13 22:52:08