मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर बांध के बैक वाटर में हनुवंतिया और सैलानी टापू के आसपास अथाह जल व जंगल है। इससे यहां का कुदरती नजारा बहुत सुंदर और आकर्षक लगता है।
By Manish Kare
Publish Date: Tue, 31 Dec 2024 11:48:08 PM (IST)
Updated Date: Wed, 01 Jan 2025 12:36:10 AM (IST)
HighLights
- ओंकारेश्वर बांध के बैकवाटर पर है पर्यटन निगम का सैलानी टापू।
- 31 दिसंबर को बड़ी संख्या में सैलानी मौज मस्ती के लिए पहुंचे।
- हनुवंतिया के बोटिंग क्लब से लहरों की बोटिंग करने पहुुंचे पर्यटक
मनीष करे,नईदुनिया, खंडवा। खंडवा जिले के जल पर्यटन केंद्र हनुवंतिया और सैलानी टापू पर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में पर्यटक मौज-मस्ती के लिए पहुंचे। इस वर्ष हनुवंतिया में जल महोत्सव नहीं होने से सैलानियों का दबाव पर्यटन विकास निगम के ओंकारेश्वर बांध के बैकवाटर स्थित सैलानी रिसोर्ट पर रहा।
कड़ाके की ठंड के बीच अथाह जल और घने जंगल के बीच टापू पर स्थित इस रिसोर्ट में 22 काटेज और एक सुइट हाऊस फुल हैं। पांच जनवरी तक सैलानियों की यहां बुकिंग है। इसी तरह हनुवंतिया में भी पर्यटन विकास निगम के सभी दस काटेज में ठहरे सैलानियों ने वर्ष 2024 की विदा कर नव वर्ष 2025 की अगवानी की गई।
- पर्यटन विकास निगम द्वारा इन हाउस गेस्ट के लिए थर्टी फस्ट नाइट को यादगार बनाने के लिए म्यूजिक और लाईटिंग की व्यवस्था कर रात बारह बजे केक काटा गया।
- म्यूजिकल नाईट में पर्यटकों ने ठंड के बीच जमकर लुत्फ उठाया। पर्यटकों ने टापू पर प्राकृतिक नजारों को भी निहारा।
- पर्यटकों ने यहां इनडोर गेम, फिशिंग, जल एक्टिविटी अंतर्गत मिनी क्रूज, स्पीड बोट तथा वाटर स्कूटर की सवारी कर खुब आनंद लिया।
- शीतकालीन अवकाश और नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक 25 दिसंबर से ही सैलानी टापू पहुंचना शुरू हो गए थे। यह सिलसिला पांच जनवरी तक चलेगा।
सैलानी रिसोर्ट के सभी काटेज और स्वीस हाउस फूल है। इन हाउस गेस्ट के लिए 31 दिसंबर की रात को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारी की गई है। म्यूजिक और लाईटिंग के साथ ही केक कटिंग कर सैलानियों ने खूब आनंद लिया। महेंद्र रायकवार, मैनेजर सैलानी रिसोर्ट
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fkhandwa-on-31st-musical-night-was-organised-in-sailani-and-hanuwantia-tourists-bid-farewell-to-year2024-8374509
#थरट #फरसट #पर #सलन #और #हनवतय #म #हई #मयजकल #नइट #परयटक #न #कय #नए #सल #क #सवगत