0

What is Perihelion Day : आज सूर्य के सबसे करीब होगी पृथ्‍वी, क्‍या है पेरीहेलियन डे? जानें

What is Perihelion Day : पेरीहेलियन डे के बारे में जानते हैं? साल 2024 का पेरीहेलियन डे आज 3 जनवरी को है। इस दिन पृथ्‍वी, सूर्य के सबसे करीब होती है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पेरीहेलियन का कोई निश्‍चित दिन नहीं है। आमतौर पर दिसंबर महीने की संक्रा‍ंति के लगभग दो सप्‍ताह बाद पेरीहेलियन डे जनवरी की शुरुआत में आता है। इसी तरह अफीलीअन (aphelion) डे भी होता है, जोकि आमतौर पर जुलाई में होता है, जब पृथ्‍वी, सूर्य से सबसे दूर होती है। अफीलीअन डे के मुकाबले पेरीहेलियन के दिन पृथ्‍वी सूर्य लगभग 30 लाख मील ज्‍यादा करीब होती है।  

ये दिन इसलिए निश्‍चित नहीं होते, क्‍योंकि सूर्य का चक्‍कर लगाते हुए पृथ्‍वी एक परफेक्‍ट सर्कल नहीं बनाती। वह एक अंडाकार पथ पर घूमती है। पेरीहेलियन डे की बात करें, तो पृथ्‍वी, सूर्य से लगभग 9 करोड़ 14 लाख मील दूर होगी। आज के दिन पृथ्‍वी पर सूर्य की रोशनी 7 फीसदी ज्‍यादा तेज होती है। 

दिलचस्‍प यह है कि इस महीने में भारत समेत दुनिया के कई इलाके कड़ाके की सर्दी की चपेट में होते हैं। स्‍पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट कहती है कि पेरीहेलियन शब्‍द ग्रीक से है। पेरी का मतलब होता है चारों ओर और हेलिओस का अर्थ होता है सूर्य। 

सूर्य से जुड़ी अन्‍य खबरों की बात करें तो हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा तारा ‘सोलर मैक्सिमम’ की अवधि से गुजर रहा है। इस वजह से यह बहुत ज्‍यादा उग्र हो गया है। सूर्य में उभर रहे सनस्‍पॉट्स के कारण पृथ्‍वी पर सोलर फ्लेयर, कोरोनल मास इजेक्‍शन की घटनाएं हो रही हैं जो साल 2025 तक जारी रहेंगी।   
 

Source link
#Perihelion #Day #आज #सरय #क #सबस #करब #हग #पथव #कय #ह #परहलयन #ड #जन
2024-01-03 09:37:08
[source_url_encoded